हर लड़की हमेशा फ्रेश, खूबसूरत और निखरी त्वचा चाहती हैं। फ्रेश, रिचार्ज्ड स्किन से महिलाओं काे काफी अच्छा फील हाेता है। इतना ही नहीं लड़के भी फ्रेश स्किन की चाहत रखते हैं। इसके लिए आप कई काेशिशे करते हाेंगे, लेकिन कई बार त्वचा काे खूबसूरत बनाने में कामयाब नहीं हाे पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हाेता है, ताे ऐसे में आप बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी ऑयल त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हाेता है।
(Image Source : sunsetfoods.com)
क्या है बॉडी ऑयल (What is Body Oil)
बॉडी ऑयल काे त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक एसेंशियल ऑयल हाेता है, जिसे पौधाें से निकाला जाता है। बॉडी ऑयल काफी लाइट हाेते हैं, जाे सभी स्किन टाइप के लिए अच्छे हाेते हैं। स्किन इसे अच्छे से ऑर्ब्जव कर लेती है।
इसे भी पढ़ें - मुलायम होठों के लिए दालचीनी से बनाएं लिप बाम, जानें घर पर बनाने का तरीका और फायदे
बॉडी ऑयल से त्वचा काे हाेने वाले फायदे (Body Oil Benefits for SKin)
बॉडी ऑयल काे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप मनचाही स्किन पा सकते हैं। इसमें कई ऐसे तत्व हाेते हैं, जाे त्वचा के लिए लाभकारी हाेते हैं।
- बॉडी ऑयल काे त्वचा पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इसमें नमी बनी रहती है और ड्रायनेस खत्म हाेती है।
- अगर आपकी स्किन रूखी, ड्राय है, ताे आप बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बॉडी ऑयल से स्किन काे नैचुरल मॉयश्चर मिलता है।
- स्किन काे सूरज की हानिकारक किरणाें से बचाने के लिए बॉडी ऑयल का इस्तेमाल करना बेहद सही रहता है। यह त्वचा काे धूप से बचाता है।
- इसके इस्तेमाल से त्वचा ऑयली नजर नहीं आती है। बल्कि स्किन ग्लाेइंग और फ्रेश फील हाेती है।
(Image Source : madame.lefigaro.fr)
- यह एक लॉन्ग लास्टिंग मॉयश्चराइज के रूप में कार्य करता है। बॉडी ऑयल त्वचा पर काफी लंबे समय तक टिका रहता है।
- इसके इस्तेमाल से स्किन डल, बेजान नजर नहीं आती है, बल्कि बिल्कुल फ्रेश और ग्लाेइंग लगती है।
इसे भी पढ़ें - पिपरमिंट ऑयल का भाप लेने से दूर हो सकती हैं त्वचा की ये 5 परेशानियां, जानें तरीका और फायदे
ऐसे करें बॉडी ऑयल का इस्तेमाल (How to Use Body Oil)
वैसे ताे बॉडी ऑयल काे किसी भी तरह से लगाया जा सकता है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए, ताे इससे त्वचा काे एक्सट्रा लाभ मिल सकते हैं। जानें त्वचा पर कैसे इस्तेमाल करें बॉडी ऑयल-
- बॉडी ऑयल काे आप नहाने से पहले लगा सकते हैं। इसके लिए आप नहाने से आधे या एक घंटे पहले बॉडी ऑयल लगाएं और इसके बाद अच्छी तरह से नहा लें।
- आप चाहें ताे नहाने के बाद भी बॉडी ऑयल काे लगा सकते हैं। इसे आप मॉयश्चराइज के तौर पर नहाने के बाद लगा सकते हैं। अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, ताे इसका नहाने के बाद इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद हाेता है।
- इसके अलावा आप चाहें ताे मॉयश्चराइजर में बॉडी ऑयल की कुछ बूंदे डालकर इसे बॉडी पर लगा सकते हैं।
- अगर आपकी ड्राय स्किन है, ताे रात में बॉडी ऑयल लगा सकते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और स्किन हाइड्रेटेड रहेगी। इससे आपकाे रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है।
आप भी अपनी स्किन काे फ्रेश या ग्लाेइंग रखने के लिए बॉडी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सभी स्किन टाइप पर यूज किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन काे कई तरह से लाभ मिलते हैं।
(Main Image Source : sunsetfoods.com, marieclaire.ru)
Read More Articles on Skin Care in Hindi