Doctor Verified

क्या बच्चों की स्किन पर मिनरल ऑयल लगा सकते हैं? जानें डॉक्टर से

शिशु की त्वचा बेहद ही नाजुक होती है, ऐसे में बच्चों की स्किन पर आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचते हैं। आगे जानते हैं कि क्या बच्चो की स्किन पर मिनरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बच्चों की स्किन पर मिनरल ऑयल लगा सकते हैं? जानें डॉक्टर से


शिशुओं की त्वचा बेहद संवेदनशली होती हैं। ऐसे में आप बाजार के किसी भी प्रोडक्ट पर भरोसा करते हुए उनके शरीर पर अप्लाई नहीं कर सकते हैं। बच्चों की स्किन हर तरह के प्रोडक्ट सूट नहीं करते हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की स्किन पर कैमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए। कई बार देखने को मिलता है कि माता-पिता या अभिभवकों को यह मालूम ही नहीं होता कि उनके बच्चे की स्किन पर किस तरह के प्रोडक्ट सुरक्षित होते हैं। खासकर जब बात आती है शिशु की मालिश की, तो सबसे पहले मिनरल ऑयल का नाम ही दिमाग में पहले आता है। लेकिन सवाल यह उठता है – क्या मिनरल ऑयल शिशु की त्वचा पर लगाने के लिए सुरक्षित है? इस लेख में यशोदा अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट पीडियेट्रिशियन डॉ. दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि मिनरल ऑयल क्या होता है और क्या इसे बेबी स्किन पर इस्तेमाल करना सही है या नहीं?

मिनरल ऑयल क्या है? - What is Mineral Oil In Hindi

मिनरल ऑयल एक पेट्रोलियम-आधारित उत्पाद है, जिसे कच्चे तेल (crude oil) को रिफाइंड (refined) करके तैयार किया जाता है। यह हल्के टेक्सचर वाला तेल है जो त्वचा पर आसानी से फैल जाता है। मिनरल ऑयल का उपयोग कई ब्यूटी केयर प्रोडक्ट जैसे कि लोशन, क्रीम, बेबी ऑयल आदि में किया जा रहा है।

क्या मिनरल ऑयल बेबी स्किन के लिए सुरक्षित है? -  Is It Safe To Apply Mineral Oil On Baby Skin In Hindi

एक्सपर्ट्स बताते है मिनरल ऑयल सामान्यत: बच्चों की स्किन के लिए सही नहीं माने जाते हैं। आज के दौर में कई नामी कंपनियों के बेबी ऑयल में यही मिनरल ऑयल प्रयोग कर रही हैं। मिनरल ऑयल त्वचा की ऊपरी सतह पर एक परत बनाता है जो नमी को लॉक करता है और ड्राइनेस से बचाता है। चाहे आप शिशु के बालों के लिए मिनरल ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हों या उनके शरीर के लिए, इसे असुरक्षित माना जाता है। मिनरल ऑयल से त्वचा सख्त हो सकती है जिससे आगे चलकर रूखापन हो सकता है। यह आपके शिशु की त्वचा के छिद्रों को भी बंद कर सकता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की स्किन पर किसी भी तरह के कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मिनरल ऑयल व अन्य तेल बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मिनरल ऑयल से शिशु की त्वचा पर क्या नुकसान हो सकते हैं?

रोमछिद्रों का बंद होना

बच्चों की त्वचा कोमल होती है। साथ ही, त्वचा के ओपन पोर्स गंदगी को पसीने के माध्यम से बाहर निकालने में मदद करते हैं। लेकिन, मिनरल ऑयल से बच्चे की त्वचा पर एक परत बन जाती है ऐसे में बच्चे के ओपन पोर्स बंद हो सकते है।

सेल्स डेवलपमेंट में निगेटिव प्रभाव

मिनरल ऑयल आपके शिशु की स्किन पर नमी प्रदान नहीं करते हैं। दूसरी ओर मिनरल्स तेल हवा से नमी के अवशोषण की प्रक्रिया को रोकते हैं। ऐसे में सामान्य कोशिकाओं (सेल्स) के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पाचन संबंधी समस्याएं

ज्यादातर शिशुओं हर चीज को मुंह में डालने की आदत होती है। ऐसे में शिशु की हाथ पैरों में मालिश के लिए लगाया तेल उनके मुंह में जाने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में यह बच्चे के पेट में जाकर उसकी पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकती है।

बच्चों की स्किन के लिए नेचुरल ऑयल के बेहतरीन विकल्प - Best Options Of Natural Oils For Children's Skin In Hindi

कुछ माता-पिता प्राकृतिक तेलों को मिनरल ऑयल से बेहतर मानते हैं। इसके विकल्प आपको आगे बताए गए हैं।

  • नारियल तेल: एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होते हैं।
  • सरसों का तेल: भारत में सरसों का तेल आज भी अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है।
  • ऑलिव ऑयल: कोमल त्वचा के लिए उपयोगी, लेकिन कुछ शिशुओं में एलर्जी कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में बच्चों की मालिश किस तेल से करनी चाहिए? जानें 5 तेल जो नहीं होते गर्म, हड्डियां बनाते हैं मजबूत

मिनरल ऑयल का उपयोग बेबी स्किन पर करना सामान्यतः सुरक्षित नहीं माना जाता है। इस ऑयल की जगह पर आप प्राकृतिक ऑयल को प्राथमिकता दे सकते हैं। शिशुओं की त्वचा बेहद ही कोमल और सेंसिटिव होती है, ऐसे में आप शुद्ध और नेचुरल ऑयल का ही इस्तेमाल करें। यदि किसी तरह के तेल से बच्चे की स्किन पर नुकसान होते हैं।

FAQ

  • बच्चे के पूरे शरीर पर दाने होने का क्या कारण है?

    बच्चे के शरीर में वायरस और बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से दाने होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में उनकी स्किन पर रैशेज और जलन हो सकती है।
  • बच्चे के शरीर में चकत्ते क्यों होते हैं?

    चकत्तों के कारणों में जलन, एलर्जी, दवाएं, और बैक्टीरियल, फंगल या वायरल संक्रमण शामिल होते हैं। चकत्तों में लालपन, सफेद या पीली पपड़ियां और मोती जैसे दाने, उभार, या गांठें शामिल होती हैं।
  • शिशु में मालिश के क्या फायदे हैं?

    शिशु में मालिश से ग्रोथ बेहतर होती है। साथ ही, सोने में मदद मिलती है, आराम मिलता है, वजन बढ़ना और मांसपेशियों में मजबूती प्रदान करता है।

 

 

 

Read Next

बढ़ते कोविड मामलों के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए पेरेंट्स क्या करें? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer