मुलायम होठों के लिए दालचीनी से बनाएं लिप बाम, जानें घर पर बनाने का तरीका और फायदे

घर के बने दालचीनी ल‍िप बॉम को बनाने का तरीका बेहद आसान है, आप भी इसका तरीका और फायदे जान लें
  • SHARE
  • FOLLOW
मुलायम होठों के लिए दालचीनी से बनाएं लिप बाम, जानें घर पर बनाने का तरीका और फायदे

बहुत से लोग ये मानते हैं क‍ि लिप बॉम एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है जबक‍ि ल‍िप बॉम आपके होंठों की त्वचा के ल‍िए फायदेमंद होता है पर अगर आप इसे घर पर नैचुरल तरीके से बनाएंगे तो ये आपके होंठों के ल‍िए ज्‍यादा फायदेमंद होगा। बाजार में म‍िलने वाले ल‍िप बॉम में ढेरों कैम‍िकल्‍स होते हैं पर नैचुरल ल‍िप बॉम को आप जब चाहें बना सकते हैं और इनमें मौजूद इंग्रीड‍िएंट्स आपके होंठ को खराब नहीं करते। अगर आप भी ल‍िप बॉम बनाने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस लेख में हम दालचीनी से ल‍िप बॉम बनाने का तरीका जानेंगे।  दालचीनी से आपके होंठों का नैचुरल रंग बरकरार रहेगा, होंठ मुलायम रहेंगे और फटी त्‍वचा से भी आजादी म‍िलेगी। तो चल‍िए जानते हैं दालचीनी से ल‍िप बॉम बनाने का तरीका और इसके फायदे। 

cinnamon lip balm

(image source: almostexactlyblog)

होममेड दालचीनी ल‍िप बॉम बनाने का तरीका (How to make homemade cinnamon lip balm)

होममेड दालचीनी ल‍िप बॉम बनाने के लि‍ए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

लिप बॉम बनाने की सामग्री: दालचीनी का ल‍िप बॉम बनाने के लि‍ए आपको दालचीनी का पाउडर, नार‍ियल तेल, विटाम‍िन ई कैप्‍सूल, बीवैक्‍स और शहद की जरूरत होगी। 

ल‍िप बॉम बनाने का तरीका:

  • एक बाउल में नार‍ियल तेल लें। 
  • तेल में बीवैक्‍स की कुछ बूंदें म‍िलाएं। 
  • बाउल में मौजूद म‍िश्रण को एक बर्तन में डालकर गैस पर गरम होने के लि‍ए रख दें। 
  • अब इस म‍िश्रण में व‍िटाम‍िन ई ऑयल म‍िलाएं, ऑयल को टैबलेट से न‍िकालकर डालें।
  • व‍िटाम‍िन ई के फायदे तो हम सब जानते ही हैं, इससे ल‍िप बॉम में अच्‍छा टैक्‍सचर आएगा।  
  • अब इस म‍िश्रण में शहद और दालचीनी का पाउडर म‍िक्‍स करें। 
  • जब म‍िश्रण गाढ़ा हो जाए तो उसे एक कंटेनर में न‍िकालकर इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- आपके होंठों की सुंदरता खराब कर सकते हैं मार्केट के 'लिप बाम', जानें इनके प्रयोग में क्यों जरूरी है सावधानी

घर के बने दालचीनी ल‍िप बॉम को लगाने के फायदे (Benefits of homemade lip balm)

cinnamon lip balm

(image source: renee.tougas)

घर के बने दालचीनी के ल‍िप बॉम को लगाने से कई फायदे म‍िलते हैं जैसे- 

  • दालचीनी का ल‍िप बॉम लगाने से होंठ उभरे हुए और आकर्षक नजर आते हैं। 
  • दालचीनी के ल‍िप बॉम को लगाने से होंठ की त्‍वचा को नमी म‍िलती है। 
  • दालचीनी में ऑयल होता है ज‍िससे स्‍क‍िन होंठों की त्‍वचा को ठंडक भरा अहसास म‍िलता है। 
  • घर का बना दालचीनी का ल‍िप बॉम लगाने से होंठ काले नहीं पड़ते। 
  • अगर आपके होंठ में पपड़ी बनने की समस्‍या होती है तो दालचीनी के ल‍िप बॉम को लगाने से होंठ मुलायम होंगे। 
  • फटे होंठों को मुलायम करने के लि‍ए आप दालचीनी का ल‍िप बॉम लगाएं, होंठों की त्‍वचा सॉफ्ट हो जाएगी। 
  • दालचीनी का ल‍िप बॉम लगाने से होंठों की त्‍वचा का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। 

इसे भी पढ़ें- लेमन बाम की पत्तियों में होते हैं कई बेहतरीन औषधीय गुण, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके 8 फायदे और नुकसान

ल‍िप बॉम बनाते समय इन बातों पर गौर करें 

ल‍िप बॉम को घर पर बनाते समय इन बातों का ध्‍यान रखें- 

  • आप ताजा दालचीनी पाउडर ही इस्‍तेमाल करें। 
  • ल‍िप बॉम बनाते समय इंग्रीड‍िएंट्स को ज्‍यादा गरम न करें, इससे उनके पोषक तत्‍व खत्‍म हो जाएंगे। 
  • दालचीनी पाउडर को घर पर पीसकर ही तैयार करें। 
  • ल‍िप बॉम को ज‍िस कंटेनर में रखना है उसे पहले अच्‍छी तरह से साफ कर लें। 
  • ल‍िप बॉम में नैचुरल रंग डालने के लि‍ए बीटरूट का रस डाल सकते हैं। 
  • ल‍िप बॉम में आर्ट‍िफ‍िश‍ियल कैम‍िकल या इंग्रीडिएंट डालने की गलती न करें। 

घर के बने ल‍िप बॉम की थोड़ी ही क्‍वॉन्‍ट‍िटी आप बनाकर इस्‍तेमाल करें क्‍योंक‍ि ब‍िना प्रिजर्वेट‍िव डाले तैयार हुए घर के बने ल‍िप बॉम के जल्‍दी खराब होने की आशंका रहती है, ल‍िप बॉम लगाने से जलन या सूजन महसूस हो तो इस्‍तेमाल बंद कर दें। 

(main image:beauty-recipes, healthshots)

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

गुलाब से बने इस देसी उबटन से पाएं दमकती त्वचा और गुलाबी निखार, जानें बनाने का तरीका और फायदे

Disclaimer