गुलाब दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही त्वचा के लिए फायदेमंद भी होते हैं। गुलाब से स्किन मुलायम बनती है, दाग-धब्बे दूर होते हैं, उम्र बढ़ने के लक्षण कम होते हैं जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है। गुलाब ज्यादातर लोगों को सूट करता है और इससे एलर्जी नहीं होती। जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव है वो भी गुलाब को स्किन पर एप्लाई कर सकते हैं। वैसे तो गुलाब जल का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है पर आप गुलाब का उबटन चेहरे या शरीर पर लगाएंगे तो इससे त्वचा को पोषण मिलेगा और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होंगी। इस लेख में हम आपको गुलाब का उबटन बनाने का तरीका और उसके फायदे बताएंगे।
(image source:homemadeforelle)
गुलाब का उबटन कैसे बनाएं? (How to make rose ubtan)
गुलाब का उबटन बनाने की सामग्री: गुलाब का उबटन बनाने के लिए गुलाब की ताजी पंखुड़ियां, हल्दी, कच्चा दूध और शहद की जरूरत होगी।
गुलाब का उबटन बनाने का तरीका:
टॉप स्टोरीज़
- गुलाब का उबटन बनाने के लिए गुलाब की ताजी पंखुड़ियां को धोकर साफ कर लें।
- अब इन पंखुड़ियां को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में थोड़ा पानी डालकर दोबार मिक्सी में चलाएं या हाथ से पीस सकते हैं।
- जब पेस्ट गाढ़ा और स्मूद बन जाए तो उसमें कच्चा दूध मिलाएं।
- आप शुरूआत में भी कच्चा दूध मिला सकते हैं।
- अब इस पेस्ट में हल्दी मिला लें।
- मिश्रण में शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- उबटन तैयार है, आप इसमें बेसन भी डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 7 हेयर पैक, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें फायदे और प्रयोग का तरीका
गुलाब का उबटन लगाने का तरीका (How to apply rose ubtan)
(image source:inhabitat)
- आप सबसे पहले अपने चेहरे और गर्दन को माइल्ड क्लींजर से क्लीन कर लें।
- अब इस उबटन को चेहरे, गर्दन या बॉडी के अन्य हिस्सों में लगा लें।
- हल्के हाथों से उबटन लगाने वाली जगह मसाज करें।
- इस उबटन को ऐसे ही छोड़ दें जब तक ये सूख न जाए।
- साफ पानी से चेहरे को धो लें।
- आप इस उबटन को हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।
गुलाब का उबटन लगाने से स्किन को क्या फायदे होंगे? (Benefits of rose ubtan for skin)
(image source:steemitimages)
- गुलाब उबटन में मौजूद गुलाब में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे स्किन को हाइड्रेशन मिलता है।
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भी आप गुलाब का उबटन लगा सकते हैं, इससे स्किन को मॉइश्चर मिलता है और त्वचा को आराम मिलता है क्योंकि गुलाब स्किन का पीएच बैलेंस मेनटेन करता है।
- गुलाब में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, अगर आपकी त्वचा में सूजन या रेडनेस की समस्या है तो भी गुलाब का उबटन लगाना फायदेमंद होगा।
- अगर आपकी स्किन में रूखापन रहता है तो आपको गुलाब का उबटन जरूर लगाना चाहिए, इससे चेहरा मुलायम होता है।
- गुलाब में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जैसे विटामिन ए और सी जिससे झुर्रियों की समस्या, काले घेरे आदि उम्र बढ़ने के लक्षण नजर नहीं आते।
- गुलाब में कोलाजन भी मौजूद होता है जिससे दाग-धब्बे और निशान साफ होते हैं इसलिए गुलाब स्किन के लिए फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें- Rose Petals Benefits: 'गुलाब की पंखुड़ी' के सेवन और उपयोग से सेहत को होते हैं ये 7 फायदे, जानें इसके नुकसान भी
गुलाब के उबटन को कब तक स्टोर कर सकते हैं?
गुलाब के उबटन में कच्चा दूध है इसलिए आपको ज्यादा समय तक गुलाब उबटन को स्टोर नहीं करना चाहिए, अगर स्टोर करना है तो एक दिन से ज्यादा स्टोर न करें और इस्तेमाल के लिए उबटन बनाकर फ्रिज में रखें। नैचुरल उबटन की खासियत होती है कि उनमें कोई कैमिकल या प्रिजर्वेटिव न होने के कारण वे स्किन फ्रैंडली होते हैं पर इन्हें ज्यादा समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता इसलिए उतना ही बनाएं जितने की आपको जरूरत हो।
गुलाब के उबटन को बनाने के लिए नैचुरल सामग्री का इस्तेमाल बताया गया है पर अगर आपको किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो आप उसका इस्तेमाल न करें।
(main image source: vaya.in, kajabi)
Read more on Skin Care in Hindi