खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। इससे वजन कम करने, भोजन को पचाने और कब्ज जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। हालांकि फिर भी कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि खाना खाने के बाद गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं, तो इसका जवाब है हां। आप खाना खाने के दौरान कम मात्रा में पानी पी सकते हैं। इसके अलावा खाना खाने के आधे या एक घंटे बाद गर्म पानी पी सकते है। आप रात के खाने के बाद भी गर्म पानी पी सकते हैं। दरअसल गर्म पानी पीने से आपके शरीर को हल्का महसूस होता है और रात को नींद भी अच्छी आती है। यह स्ट्रेस लेवल कम करने में भी मदद करता है और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है। हालांकि एक बार में बहुत अधिक पानी नहीं पीना चाहिए। इसकी बजाय कोशिश करें कि एक गिलास गर्म पानी ही पिएं लेकिन पानी अधिक गर्म न होकर गुनगुना होना चाहिए। आइए गर्म पानी पीने के फायदे और उपयोग के बारे में जानते है डाइट क्लीनिक और डॉक्टर हब क्लीनिक की डायटीशियन अर्चना बत्रा से।
खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे(Benefits of Warm Water after meal)
1. पाचन में सहायक
खाने के बाद गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है। पेट और आंतों की समस्या में भी ये काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है ताकि अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर यूरिन और मल के द्वारा बाहर निकल जाएं। किसी तरह की सर्जरी के बाद भी खाना खाने के बाद हल्का गर्म पानी पी सकते हैं। इससे पेट दर्द और अन्य समस्याएं कम हो सकती है।
Image Credit- Freepik
2. सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने से सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या में आराम मिल सकता है। एक कप गर्म पानी पीने के दौरान उसकी भाप आपकी नाक में जाती है, जिससे सिरदर्द और नाक बंद की समस्या में आराम मिल सकता है। गर्म पानी पीने से साइनस और गले में श्लेष्मा झिल्ली को नरम करने में मदद करता है, जिससे बलगम के कारण गले की खराश में राहत मिलती है।
3. शरीर को हाइड्रेट रखे
कई बार लोग पानी पीने के मामले में लापरवाही करते है। दरअसल ठंडा पानी पीना लोगों के लिए थोड़ा कठिन होता है लेकिन अगर आप गर्म पानी पीते है, तो इसे आप अधिक मात्रा में पी लेते हैं। आप चाहे तो टेस्ट के लिए गर्म पानी में नींबू या शहद मिला सकते हैं और इससे आप अधिक पानी भी पी लेते हैं। गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान भी आप गर्म पानी पी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्म या गुनगुना पानी पीने की है आदत तो हो जाएं सावधान, फायदों के बजाय हो सकते हैं ये 5 नुकसान
4. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए
शरीर का सही ब्लड सर्कुलेशन आपकी कई समस्याओं को कम कर सकता है। इसकी मदद से हाई ब्लड प्रेशर से लेकर हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। गर्म पानी पीने से आपकी नसों और धमनियों में आराम मिलता है और रक्त का प्रवाह उचित ढंग से होता है। इससे शरीर में हल्कापन महसूस होता है।
5. तनाव को कम करे
आज के समय में हमारी दिनचर्या और खानपान के कारण शरीर में स्ट्रेस का लेवल बढ़ता जा रहा है, जिससे अनिद्रा और चिंता की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन अगर आप गर्म पानी का सेवन करते है, तो यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के कार्यों में सुधार होता है, जिससे तनाव का स्तर कम करने में मदद मिलती है। रात के खाने के बाद गर्म पानी पीने से आपको नींद अच्छी आती है और पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करते हैं।
Image Credit- Freepik
6. वजन कम करने में मददगार
कम पानी पीने से पेट में कब्ज बनता है और मल त्याग में समस्या आती है। कब्ज, अपच और गैस की समस्या को दूर करने के लिए आप खाना खाने के बाद गर्म पानी जरूर पीएं। इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और मल त्याग में भी आसानी होती है। इसके अलावा खाना खाने के बाद पेट दर्द, खट्टी डकार और सीने में जलन की शिकायत भी नहीं होती है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आप खाना खाने के दौरान कम मात्रा में पानी पीएं और खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी पी सकते हैं। खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से खाने के पाचन में समस्या आ सकती है। इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए। इसेक बजाय आपको थोड़ी देर वॉक करने की जरूरत होती है।
Main Image Credit- Freepik