घर के बेडरूम का कलर और लाइटिंग क्यों होने चाहिए बाकी कमरों से डार्क? Luke Coutinho से जानें इसके फायदे

क्या आप जानते हैं कि लोग लाइट ऑफ करके क्यों सोते हैं? दरअसल, तेज लाइट में सोने से आपकी नींद प्रभावित होती है और आप अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
घर के बेडरूम का कलर और लाइटिंग क्यों होने चाहिए बाकी कमरों से डार्क? Luke Coutinho से जानें इसके फायदे


क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे घरों में सोने का कमरा यानी कि बेडरूम, पढ़ने का कमरा और खाने का कमरा अलग क्यों बनाया जाता है? ताकि हम बेडरूम में आराम से सो सकें, लाइब्रेरी में पढ़ सकें और खाने को आराम से बैठ कर खा सकें। आपने ध्यान दिया होगा कि दरअसल, इन तीनों कमरों की लाइटिंग और रंगत में फर्क होता है, जो कि होना भी चाहिए। बात अगर बैडरूम के कलर और लाइटिंग की करें तो हमें बाकी कमरों की तुलना में इसे थोड़ा डार्क रखना चाहिए। वो इसलिए कि डार्क रूम यानी कि अंधेरे कमरे में सोने से आपके मस्तिष्क को शांति मिलती है और आपकी नींद बेहतर होती है। ये हम नहीं बल्कि, वेलेनस कॉच ल्यूक कौटिन्हो (Luke Coutinho) का भी कहना है। साथ ही उन्होंने घर के बेडरूम का कलर और लाइटिंग डार्क रखने के पीछे का साइंटिफिक कारण भी बताया। 

 inside1sleepinginadarkroombenefits

image credit:Times of Malta

घर के बेडरूम का कलर और लाइटिंग क्यों होने चाहिए बाकी कमरों से डार्क?

लेनस कॉच ल्यूक कौटिन्हो (Luke Coutinho) की मानें तो, अपने बेडरूम को बाकी कमरों के हिसाब से थोड़ा डार्क रखें क्योंकि ये मेलोटोनिन (melatonin) को बढ़ावा देता है। ये ब्रेन के लिए एक मैजिक हार्मोन की तरह काम करता है और इसके फंक्शन को सही करता है। दरअसल, डार्क रूम का अंधेरा मस्तिष्क और शरीर को संकेत भेजता है कि यह आराम करने का समय है। पर जब सोने के समय पर कमरे में रोशनी रहती है, तो शरीर की सर्कैडियन रिदम (Circadian Rhythms) को प्रभावित होती है। ये नींद और जागने के चक्र को नियंत्रित करता है, जिससे नींद की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में बाधा आती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Luke Coutinho - Lifestyle (@luke_coutinho)

अंधेरे कमरे में सोने के फायदे-Benefits of sleeping in a dark room

1. नींद को आसान बनाता है

अंधेरे कमरे में सोने से हमारा मस्तिष्क मेलाटोनिन नामक एक हार्मोन का उत्पादन करता है, जो मूल रूप से हमारे शरीर को सोने के समय का संकेत भेजता है जिससे तुरंत नींद आती है। इससे शरीर तुरंत सुस्ती महसूस होती है और शरीर का तापमान कम होने लगता है। इससे मांसपेशियों आराम में आ जाती है और नींद आने लगती है। इस तरह आपको बेहतर नींद से सोने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें : ओमेगा-3 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये 10 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें कारण, उपचार और डाइट टिप्स

2. दूर होता है डिप्रेशन

जब आप तेज लाइट वाले कमरे में सोते हैं तो आपके सर्कैडियन लय में गड़बड़ी हो जाती है। जिससे मानसिक असंतुलन होता है और अवसाद से पीड़ित होने की संभावना बढ़ती जाती है। पर जब आप अंधेरे कमरे में सोते हैं तो मस्तिष्क लय सही रहता है और वह एक सही गति से काम करता है जिससे आप मानसिक विकारों से बचे रह पाते हैं। 

 inside2sleepdisorder

image credit:Experience Life - Life Time

3. फिट रहते हैं आप

अगर आपकी रात की नींद खराब होती है तो इसका प्रभाव आपके पाचनतंत्र पर भी पड़ता है। पाचनतंत्र का खराब होना मोटापे का कारण भी बनता है जो कि अन्य समस्याएं पैदा करता है। साथ ही तेज रोशनी वाले कमरे में सोने से प्रकाश शरीर की जैविक लय, चपाचय और इम्यूनिटी को बदल देता है और आप बीमार पड़ने लगते हैं। इसलिए फिट रहने के लिए अंधेरे कमरे में सोएं। 

4. आंखों को मिलता है आराम

अंधेरे में सोने से आपकी आंखों को आराम मिलता है और उनकी सुरक्षा होती है। साथ ही माना जाता है जो लोग रोशनी वाले कमरे में सोते हैं उन्हें मायोपिया होने का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा दिन भर मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर देखने के बाद अंधेरा कमरा आपकी आंखों का दबाव कम करता है और इसे अंदर से शांत होने का मौका देता है। 

इसे भी पढ़ें : दिन में सोने के फायदे और नुकसान, जानें दिन में सोना आपकी सेहत को कैसे करता है प्रभावित

5. तनाव दूर करता है

जब आप बहुत तनाव में होते हैं तो, एक शांत और अंधेरे वाले कमरे में सोने से आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं। अंधेरे में बैठने से आपके बॉडी का टेंप्रेचर कम हो जाता है और हाई ब्लड प्रेशर धीमे-धीमे कम होने लगता है। इस तरह धीमे-धीमे दिमाग शांत पड़ जाता और तनाव कम हो जाता है। 

तो, इन तमाम फायदे के लिए आप अपने बैडरूम की लाइटिंग और कलर दोनों को थोड़ा डार्क रखें। इस तरह आप मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी लंबे समय तक हेल्दी रह पाएंगे। तो, अगर आप लाइट जला कर सोते हैं तो, अपनी इस आदत में बदलाव करें।

Main image credit: Best Life

Read Next

Global Handwashing Day 2021: सही तरीके से नहीं धोते हैं हाथ, तो हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version