सात्विक शब्द सुनते ही हम सभी के सामने एक साधू की जीवनशैली, सात्विक भोजन नजर आने लगता है। संस्कृत में सात्विक “सत्तव” शब्द से बना है, जो पवित्रता, संतुलन, और सद्भाव से जुड़ा है। सात्विक जीवनशैली, हमारे जीवन जीने के एक ऐसे तरीके से जुड़ा है, जो शुद्ध, संतुलित और पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ा हुआ है, जो ताजे और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के सेवन पर जोर देता है, योग और ध्यान का अभ्यास करने के लिए प्ररित करता है और स्वास्थ्य मानसिकता बनाए रखने में मदद करता है।
कई लोगों का ऐसा मानना है कि मांसाहार भोजन से ही हमारे शरीर को उचित मात्रा में प्रोटीन मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई ऐसे लोग और जानवर भी आपको मिल जाएंगे, जो पूरी तरह से सात्विक भोजन पर निर्भर है, वह किसी तरह के मांस-मछी, या मदिरा जैसी चीजों का सेवन किए बिना, खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखते हैं। सुजाता नंदी वर्ल्ड गुरुकुल के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर कर सात्विक जीवनशैली जीने के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी शेयर की है।
View this post on Instagram
सात्विक जीवनशैली के शारीरिक स्वास्थ्य फायदे - Physical health benefits of Satvik lifestyle in Hindi
सात्विक जीवनशैली ताजा और संपूर्ण खाद्य पदार्थों के सेवन को प्रोत्साहित करती है, जो आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व, विटामिन्स और मिनरल्स देने में मदद कर सकता है, जिसके सेवन से आपके समग्र शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। इतना ही नहीं नियमित योग और ध्यान करने से पुरानी बीमारी के जोखिम को भी कम करने में मदद मिलती है, और शरीर के लचीलेपन, शक्ति और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़े : Mental Health: मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है आपका कोई दोस्त या परिजन, जानें उसे इससे बाहर लाने के टिप्स
मानसिक स्वास्थ्य के लिए सात्विक जीवनशैली के फायदे - Benefits of Satvik Lifestyle For Mental Health in Hindi
सात्विक लाइफस्टाल का सकारात्मक दृष्टिकोण, बेहतर मानसिकता बनाए रखने, ध्यान का अभ्यास करने और तनाव के स्तर को कम करने पर जोर देता है। यह डिप्रेशन और चिंता के लक्षणों को कम करने, काम पर फोकस करने, एकाग्रता में सुधार करने और मन में शांति की भावना को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़े : हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है हरा प्याज, जानें इसे खाने का सही तरीका
सात्विक जीवनशैली आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद कर सकता है। अगर आप भी अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो सात्विक जीवनशैली जीने के लिए खुद को प्रोत्साहित कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik