
Benefits Of Rubbing Milk Ice Cubes On Face: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम्स, लोशन और सीरम आदि का इस्तेमाल करते हैं। ये चीजें महंगी होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए घर में मौजूद बर्फ को चेहरे पर लगाते हैं। चेहरे पर बर्फ लगाने से डार्क सर्कल, पिंपल्स और झुर्रियां आदि की समस्या आसानी से दूर होती है। कई लोग बर्फ, तो लगाते है लेकिन नॉर्मल पानी के बर्फ लगाने से बेहतर होता है कि दूध से जमी बर्फ के टुकड़ों को चेहरे पर लगाया जाएं। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ एक्ने की समस्या भी दूर होती हैं। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को रिपेयर करने के साथ हेल्दी रखने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बर्फ के टुकड़ों को कुछ देर के लिए चेहरे पर रगड़ें। ऐसा करने से स्किन चमकदार बनेगी और पोषण भी मिलेगा। आइए जानते हैं चेहरे पर दूध के बर्फ के टुकड़े लगाने के अन्य फायदों के बारे में।
मॉइस्चराइज
त्वचा पर दूध के बर्फ के टुकड़े रगड़ने से स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज रहती है, जिससे स्किन हेल्दी बनती है। दूध के बर्फ के टुकड़े स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखते हैं और स्किन की कई समस्यओं को आसानी से दूर करते हैं।
ग्लोइंग स्किन
चेहरे पर दूध के बर्फ के टुकड़े रगड़ने से स्किन ग्लोइंग होती है और त्वचा की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे त्वचा चमकदार होती है। बर्फ में मौजूद लैक्टिक एसिड, प्रोटीन, बी 12 और जिंक त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं।
डार्क सर्कल
चेहरे पर दूध के बर्फ के टुकड़े लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं और स्किन चमकदार बनती है। अगर आप भी लंबे समय से डार्क सर्कल से परेशान है, तो चेहरे पर दूध के बर्फ के टुकड़े को रगड़ें। ऐसा करने से डार्क सर्कल आसानी से कम होंगे।
इसे भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस तरह लगाएं तेल, जड़ों को मिलेगा पोषण
मुहांसे दूर करे
चेहरे पर बर्फ के टुकड़े लगाने से मुहांसों की समस्या आसानी से दूर होती हैं। दूध के बर्फ के टुकड़े लगाने से चेहरे पर ऑयल का उत्पादन कम होता है। जिससे मुहांसों की समस्या आसानी से दूर होती है। आइस क्यूब चेहरे पर ऑयल को कंट्रोल करने में भी मदद करती है।
आंखों के नीचे सूजन दूर करे
चेहरे पर दूध के बर्फ के टुकड़ें लगाने से आंखों के नीचे सूजन की समस्या भी आसानी से दूर होती हैं। कई बार ज्यादा देर काम करने की वजह से आंखों के नीचे सूजन की समस्या हो जाती है। सूजन को दूर करने के लिए नियमित दूध के बर्फ के टुकड़ें लगाएं। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे अपने आंखों के कोने से आइब्रो तक और आंखों के नीचे सर्कुलर मोशन में लगाएं।
कैसे बनाएं दूध के बर्फ के टुकड़े
इसको बनाने के लिए 1 गिलास दूध लें। इसमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर 1-2 मिनट के लिए मिलाएं। अब इस मिश्रण को आइस-ट्रे में डालकर कुछ देर के लिए जमने के लिए रख दें। कुछ देर में ही आपकी दूध वाली आइस क्यूब तैयार हो जाएगी।
दूध वाली आइए क्यूब चेहरे के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन ध्यान रखें इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें।
All Image Credit- Freepik