
Benefits Of Massaging The Face With Malai: दूध की मलाई सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। कई लोग स्किन को ग्लोइंग और दमकती त्वचा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार स्किन पर मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में घर में मौजूद मलाई से स्किन की देखभाल की जा सकती है। मलाई स्किन को पोषण देने के साथ स्किन पर नेचुरल ग्लो भी लाती है। जिससे स्किन चमकदार बनती है। मलाई स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखती है। जिससे स्किन की सारी गंदगी दूर होती है। कई लोग मलाई, तो स्किन पर लगाना चाहते हैं लेकिन इसकी ज्यादा चिपचिपाहट के कारण कई बार इसे अवॉयड भी करते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे पर मलाई लगाकर मसाज करते हैं, तो ये स्किन में आसानी अब्जॉर्व हो जाएगी और चिपचिपाहट की परेशानी भी दूर होगी। मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। आइए जानते हैं चेहरे पर मलाई से मसाज करने के अन्य फायदों के बारे में।
मॉइस्चराइज
मलाई से चेहरे की मसाज करने से स्किन मॉइस्चराइज होती है और स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। मलाई वसा से भरी होती है, जो स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखती है और स्किन को मुलायम बनाती है। मलाई से चेहरे की मसाज करने से स्किन की कई परेशानियां आसानी से दूर होती हैं।
डेड स्किन सेल्स को साफ करे
मलाई से चेहरे की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ होते हैं। मलाई से चेहरा साफ करने से पोर्स में जमा गंदगी साफ होती है और त्वचा मुलायम बनती है। मलाई प्राकृतिक क्लींजर है, जो नैचुरल रूप से त्वचा को साफ करती है।
ग्लोइंग स्किन
मलाई से चेहरे की मसाज करने से स्किन को नैचुरल ग्लो मिलता है। मलाई त्वचा को पोषण देती है। जिससे त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है। मलाई से चेहरे की मसाज करने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है और स्किन सॉफ्ट भी होती है।
इसे भी पढ़ें- नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
पिंपल्स को करे दूर
मलाई से चेहरे की मसाज करने से पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलती हैं। मलाई में मौजूद प्रोटीन डेड स्किन सेल्स को निकालकर नए सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है। जिससे पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलती हैं और स्किन साफ होती है।
झुर्रियों को करे कम
मलाई से चेहरे की मसाज करने से झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। यह स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे झुर्रियों के साथ फाइन लाइन्स कम करने में मदद मिलती है। मलाई से चेहरे की मसाज करने से त्वचा सुंदर बनती है।
मलाई से चेहरे की मसाज करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन ध्यान रखें इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik