Benefits Of Pu-erh Tea For Weight Loss In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वजन कम करने के लिए अक्सर लोगों को फाइबर और प्रोटीन युक्त डाइट लेने, पर्याप्त नींद लेने, शरीर को हाइड्रेट रखने और नियमित रूप से एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, वजन कम करने के लिए हर्बल टी को भी फायदेमंद माना जाता है। इन्हीं में से एक है पु-एर चाय। ये चाय चीन के युन्नान प्रांत की एक फर्मेंटेड चाय है, जिससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें पु-एर चाय से वजन कम करने के फायदे?
पु-एर चाय से वजन कम करने के फायदे - Benefits Of Pu-erh Tea For Weight Loss In Hindi
डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, पु-एर में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से वजन कम करने और स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ मिलते हैं।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे
पु-एर चाय में अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और कैलोरीज को तेजी से बर्न करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर का फैट तेजी से कम होता है।
पाचन को दुरुस्त करे
पु-एर चाय में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर होता है। ऐसे में इसका सेवन से पाचन प्रक्रिया में सुधार करने, ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत देने और पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करने में मदद मिलती है।
भूख कम करे
पु-एर चाय में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है। इसका सेवन करने से पेट को लंबे समय तक भरा रखने, भूख कम करने और ओवरईटिंग से बचाव करने में मदद मिलती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
शरीर को डिटॉक्स करे
इस चाय का सेवन करने से शरीर को नेचुरल रूप से डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, साथ ही, इससे शरीर में जमा फैट को कम करने और फैटी लिवर की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करे
पु-एर चाय को ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
All Images Credit- Freepik