Benefits Of Eating Radish In Summer In Hindi: गर्मी के दिनों में बीमार होने का रिस्क बहुत ज्यादा होता है। इसलिए, डाइट में क्या शामिल कर रहे हैं, इसको लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शस रहना चाहिए। विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मियों में आप डाइट में मूली जरूर शामिल करें। मूली को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत आसान है। इसकी आप सब्जी बना सकते हैं या सलाद के तौर पर भी इसका सेवन किया जा सकता है। कुछ लोग मूली को नमक, नींबू और चाट मसाले के साथ मिक्स करके खाना पसंद करते हैं। यह कई तरह की गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है। वैसे भी हमारे यहां सदियों से मूली का सेवन किया जा रहा है और इसका दवाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। मूली में पोटैशियम, सोडियम, प्रोटीन और कई तरह के विटामिंस होते हैं। बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में मूली खाने (Garmiyon Me Muli Khane Ke Fayde) के विशेष लाभ मिलते हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गर्मियों में मूली खाने के कुछ जबरदस्त फायदों के बारे में। इस बारे में हमने डाइट एन क्योर की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से बात की।
गर्मियां में मूली खाने के फायदे- Benefits Of Eating Radish In Summer In Hindi
बॉडी हाइड्रेट रहती है
जब से देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री पार गया है, तभी यह विशेषज्ञ हर व्यक्ति को सलाह दे रहे हैं कि बॉडी को हाइड्रेट रखें। जितना ज्यादा हो सके पानी पिएं और डाइट में हाइड्रेटिंग सब्जियां और फलों को शामिल करें। मूली भी इन्हीं में शामिल है। विशेषज्ञों की मानें, तो मूली में 95 फीसदी तक पानी होता है। अगर आप काफी ज्यादा मूली का सेवन करते हैं, तो इससे बॉडी के टॉक्सिंस को बाहर निकलने में मदद मिलती है। यहां तक कि मूली का सेवन करने से शरीर के कई ऑर्गन बेहतर तरीके से काम करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः पीलिया में मूली खाना होता है बेहद फायदेमंद, इस तरह से करें डाइट में शामिल
ब्लड शुगर नॉर्मल रहता है
विशेषज्ञों की मानें, तो बढ़ते तापमान का ब्लड शुगर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। ऐसा सिर्फ डायबिटीज के मरीजों के साथ हो, यह जरूरी नहीं है। स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति भी इस समस्या से दो-चार हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप मूली का सेवन करते हैं, तो ब्लड शुगर के स्तर को सामान्य बनाए रखने में मदद मिल सकती है। खासकर, अगर आप मूली के एक्सट्रैक्ट को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, तो स्वास्थ्य को कफी लाभ पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः सेहत के लिए फायदेमंद है मूली, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें इसे खाने का सही समय और तरीका
एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत है
मूली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है। मूली को एंटीऑक्सीडेंट्स के पॉवर हाउस के नाम से भी जाना जाता है। यह फ्री-रेडिकल और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। गर्मी के दिनों तापमान के कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ सकता है, जिससे कई तरह की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर मूली का सेवन किया जाए, तो खुद का गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः रोजाना करें मूली के बीज का सेवन, इन 5 गंभीर समस्याओं में मिलेगा फायदा
इम्यूनिटी बूस्ट करता है
गर्मियों के दिनों में ऐसी चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए, इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है। अगर इम्यूनिटी बेहतर होगी, तो बीमार होने का जोखिम अपने आप कम हो जाता है। मूली में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे मैग्नीशियम, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन-बी6 आदि। आप चाहें, तो मूली को अपनी रेगुलर डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। लेकिन, इसे कितनी मात्रा में लेना है, इस संबंध में एक्सपर्ट की राय लेना आवश्यक है।
मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है
मूली में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद करते हैं। ध्यान रखें कि जब मेटाबॉलिज्म रेट बेहतर होता है, तो इसका मतलब है कि बॉडी ज्यादा कैलोरी बर्न कर रही है। जब कैलोरी अधिक मात्रा में बर्न होने लगे, तो वजन बढ़ने की समस्या कम हो जाती है। सरल भाषा में कहें तो मूली का सेवन करने से मोटापा कम होता है और वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है।
All Image Credit: Freepik