Benefits of Drinking Fenugreek Water During Breastfeeding : मां बनने के बाद महिला के लिए खुद के स्वास्थ्य से ज्यादा शिशु का पोषण ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। जन्म के बाद स्तनपान के जरिए ही शिशु को सही पोषण मिलता है। ऐसे में मां द्वारा सही पोषक तत्वों का सेवन करना जरूरी माना जाता है। आयुर्वेद में स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष रूप से कुछ जड़ी-बूटियों और खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इनमें मेथी पहले नंबर पर आती है।
दिल्ली की आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि स्तनपान के दौरान महिलाएं मेथी का पानी सेवन करें, तो यह ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। इस लेख में आयुर्वेदिक डॉ. चंचल शर्मा से जानेंगे कि स्तनपान के दौरान मेथी का पानी पीने के क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
स्तनपान के दौरान मेथी का पानी पीने के फायदे - Benefits of Drinking Fenugreek Water During Breastfeeding
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि मेथी का पानी एक हर्बल ड्रिंक है। मेथी के बीजों में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन B6, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। स्तनपान के दौरान महिलाएं मेथी के पानी का सेवन करें, तो इससे शिशु को अतिरिक्त पोषण मिलता है। आइए आगे जानते हैं इसके अन्य फायदों के बारे में...
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने के बाद होता है ब्रेस्ट में दर्द? एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और राहत पाने के उपाय
1. स्तनों में दूध की मात्रा बढ़ाएं- Fenugreek Water Increase Breastmilk Production
आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार, मेथी गैलेक्टगॉग (Galactagogue) मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि यह स्तनपान कराने वाली माताओं में दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती है। मेथी का पानी महिलाओं के शरीर में प्रोलैक्टिन (Prolactin) हार्मोन को सक्रिय करता है, जो दूध बनने की प्रक्रिया को तेज करता है।
2. पाचन को सुधारने में मददगार- fenugreek water helps in improving digestion
स्तनपान के दौरान महिलाओं को अक्सर पेट में दर्द, कब्ज, गैस और अपच की समस्या होती है। नई मां की पाचन से जुड़ी परेशानियां का असर स्तनपान करने वाले शिशु पर भी पड़ता है। मेथी का पानी पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है। मेथी के पानी में फाइबर पाया जाता है, जो आंतों की सफाई करने और मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या डिलीवरी के बाद वजन बढ़ना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानिए इसके बारे में
3. हार्मोन को करें संतुलित- Balance your hormones with fenugreek water
डिलीवरी के बाद लंबे समय तक चलने वाले पीरियड्स के कारण महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। हार्मोन के असंतुलित होने के कारण मूड स्विंग, थकान, तनाव और बाल झड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मेथी का पानी हार्मोन को संतुलित रखने में सहायक होता है। यह एस्ट्रोजन और प्रोलैक्टिन हार्मोन को संतुलित करके ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन का तेज करता है।
4. वजन को घटाने में मददगार- Fenugreek water Helpful in reducing weight
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं को बढ़ते हुए वजन से परेशानी आती है। बढ़ते हुए वजन को मैनेज करने में भी मेथी का पानी बहुत फायदेमंद होता है। मेथी के पानी में मौजूद फाइबर भूख को कंट्रोल करके, मेटाबॉलिज्म को तेज करके वजन घटाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों को मम्प्स बीमारी से राहत दिलाती है MMR वैक्सीन, डॉ. पीयूष मिश्रा ने बताया कैसे है फायदेमंद
कैसे बनाएं मेथी का पानी- How to make fenugreek water
- रातभर मेथी के बीजों को पानी में भिगो दें।
- सुबह इस पानी को छानकर हल्का गुनगुना करके पिएं।
- स्तनपान करवाने वाली महिलाएं रोजाना सुबह खाली पेट मेथी के पानी का सेवन करें, तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है।
स्तनपान के दौरान मेथी का पानी पीते वक्त सावधानियां- Precautions to take while drinking fenugreek water during breastfeeding
- हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सिर्फ सुबह खाली पेट ही मेथी के पानी का सेवन करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से डिहाइड्रेशन और ब्लड शुगर में गिरावट हो सकती है।
- जिन महिलाओं के परिवार में किसी व्यक्ति को मेथी या मेथी के बीजों से एलर्जी है, तो वह स्तनपान के दौरान मेथी का पानी पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
निष्कर्ष
स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए मेथी का पानी एक आयुर्वेदिक वरदान की तरह है। यह स्तन दूध की मात्रा बढ़ाने, पाचन सुधारने, हार्मोन संतुलित करने और शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है। यही कारण है आज भी ज्यादातर भारतीय घर के बुजुर्ग डिलीवरी के बाद महिलाओं को मेथी का पानी पीने की सलाह देते हैं। अगर आप एक स्तनपान करवाने वाली महिला हैं, तो अपनी रोजाना की डाइट में मेथी का पानी जरूर शामिल करें।