सर्दियों में चेहरे की शहद से करें क्लींजिंग, दूर होंगी ये 4 समस्याएं

सर्दियों में चेहरे की शहद से क्लींजिंग करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आप भी शहद से अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे की शहद से करें क्लींजिंग, दूर होंगी ये 4 समस्याएं


Honey for Face Cleansing in Hindi: शहद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। अगर आप सर्दियों में शहद का सेवन करेंगे, तो इससे सर्दी-जुकाम और खांसी आदि से बचाव होता है। शहद वजन घटाने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं, शहद त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। शहद में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं। आप चेहरे पर फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके अलावा, शहद से चेहरे की क्लींजिंग भी कर सकते हैं। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसलिए सर्दियों में शहद से चेहरे की क्लींजिंग करना फायदेमंद होता है। आइए, जानते हैं चेहरे की शहद से क्लींजिंग करने के फायदे-

सर्दियों में चेहरे की शहद से क्लींजिंग करने के फायदे- Benefits of Cleansing Face with Honey in Winters in Hindi

1.  त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है

शहद में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप शहद से चेहरे की क्लींजिंग करेंगे, तो इससे त्वचा मॉइश्चराइज होती है। त्वचा हाइड्रेट बनती है और त्वचा में नमी बनी रहती है। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो शहद से क्लींजिंग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। शहद, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाता है। आप रोज सुबह और शाम को शहद से चेहरे को साफ कर सकते हैं। 

2. ब्लैकहेड्स की समस्या दूर करे

जब ओपनपोर्स की समस्या होती है, तो चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप सर्दियों में चेहरे की  शहद से क्लींजिंग करेंगे, तो इससे पोर्स साफ होंगे और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा। शहद त्वचा के छिद्रों को साफ करने में मदद करता है। इससे व्हाइटहेड्स की समस्या भी दूर होती है। अगर आप सर्दियों में ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान रहते हैं, तो चेहरे की शहद से जरूर सफाई करें।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ब्लैकहेड्स क्यों आते हैं? जानें कारण

beautiful face

3. चेहरे के दाग-धब्बों को कम करे

सर्दियों में चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आप चाहें तो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मौजूद गुण दाग-धब्बों और मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप नियमित रूप से चेहरे की शहद से क्लींजिंग करेंगे, तो इससे दाग-धब्बों से पूरी तरह से छुटकारा मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए करें नींबू और नमक का इस्तेमाल, जानें तरीका

4. झुर्रियों की समस्या से छुटकारा दिलाए

अगर आप झुर्रियों की समस्या से परेशान हैं या फिर उम्र से पहले ही एजिंग के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो आप चेहरे की शहद से क्लींजिंग कर सकते हैं। शहद त्वचा से एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं। शहद त्वचा की रंगत में सुधार करता है और कई समस्याओं को दूर करता है। अगर आप शहद से चेहरे की क्लींजिंग करेंगे, तो इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। 

Read Next

दुल्हन जैसा निखार पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल

Disclaimer