छाछ और करी पत्ते से बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी, जानें इसके अन्य फायदे

Benefits Of Buttermilk With Curry Leaves For Hair : बालों को मजबूत और सिल्की बनाने के लिए आप छाछ में करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Apr 28, 2023 09:00 IST
छाछ और करी पत्ते से बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी, जानें इसके अन्य फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Buttermilk With Curry Leaves For Hair in Hindi : गर्मी में तेज धूप की वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं। इसके अलावा प्रदूषण और अनियमित डाइट भी आपके बालों को कमजोर करने में मुख्य भूमिका निभाती है। आज के समय में लोगों को काम के चलते बालों और त्वचा की देखभाल का समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में बालों में डैंड्रफ, रूखापन, कमजोर और दोमुंहे होने की समस्या होने लगती है। बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आपको बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए। इस लेख में आपको बालों आपके आप छाछ और करी पत्ते से बालों की समस्या को दूर करने के उपाय बताए गए हैं। 

छाछ और करी पत्ते से बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी - Benefits Of Buttermilk With Curry Leaves For Hair in Hindi 

बालों का झड़ना कम करें 

बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हार्मोनल बदलाव, चिंता, तनाव व पोषक तत्वों की कमी की वजह से बालों समय से पहले ही झड़ने लगते हैं। लेकिन छाछ और करी पत्ते में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स जैसे पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन से आप बालों को मजबूत बना सकते हैं। छाछ में करी पत्ते का पेस्ट मिलाकर बालों में लगाने से बालों झड़ना कम होते हैं। 

इसे भी पढ़ें : गर्मी में ब्राह्मी का तेल बालों पर लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसे लगाने का तरीका

buttermilk with curry leaves for hair in hindi

बालों की ग्रोथ में सहायक 

छाछ में लैटिक एसिड पाया जाता है, जो सिर की स्कैल्प को पोषित करने में सहायक होता है। इससे साथ ही इसके उपयोग से बालों के रोम छिद्र खुलते हैं। जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में बढ़ोतरी होती है। वहीं, दूसरी ओर करी पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत करने और पोषण प्रदान करने में सहायक होता है। इसके नियमित उपयोग बालों की ग्रोथ होती है। 

डैंड्रफ कम करने में मददगार

गंदगी व बालों की देखभाल न करने की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। लेकिन छाछ और करी पत्ते के इस्तेमाल से आप बालों की डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाने के सहायक होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ कुछ ही दिनों में कम हो जाती है। 

एक प्राकृतिक कंडीशनर

छाछ को आप एक नैचुरल कंडीशनर की तरह उपयोग कर सकते हैं। छाछ और करी पत्ते में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को कंडीशनर कर उन्हें मुलायम और शाइनी बनाता है। 

इसे भी पढ़ें : एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं बेहतरीन हेयर सीरम, जानें इसे बालों में लगाने के फायदे

बालों को सफेद होने से बचाए

पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से अधिकतर लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। अगर पोषण की वजह से आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो ऐसे में आप छाछ और करी पत्ते को बालों पर लगा सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते है, जो आपके बालों को समय पहले सफेद होने से रोकते हैं। साथ ही, छाछ में मौजूद लैटिक एसिड डेड सेल्स को हटाकर बालों को पोषित करने का काम करता है। इससे बाल नैचुरली काले बनते हैं। 

बालों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप छाछ और करी पत्ते का उपयोग कर सकते हैं। इसको सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग करें। कुछ ही  दिनों में आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा। 

Disclaimer