
Kidney Stones Treatment: आजकल की लाइफस्टाइल में किडनी में पथरी होना बहुत ही आम बात है। भारत समेत पूरी दुनिया में इन दिनों किडनी में पथरी की समस्या वाले मरीज बढ़ रहे हैं। kidney.org द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 10 में से 1 व्यक्ति अपने जीवनकाल में कभी न कभी किडनी की पथरी की समस्या जरूर होती है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में किडनी की पथरी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। किडनी में पथरी होने पर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जब किसी व्यक्ति को किडनी में पथरी की समस्या होती है तो उसके दिमाग में सबसे पहले सर्जरी का ख्याल आता है। सर्जरी का ख्याल आते ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं और समझ नहीं पाते है कि क्या किया जाए।
अगर आप भी किडनी की पथरी से जूझ रहे हैं तो आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ खत्री का शाश्वत आयुर्वेदम द्वारा दिए गए फल का सेवन कर सकते हैं। डॉ. खत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और किडनी से पथरी निकालने वाले इस खास फल की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
इसे भी पढ़ेंः घुटनों के दर्द में रामबाण हैं मेहंदी की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल
किडनी की पथरी के लक्षण क्या हैं?
मायो क्लिनिक के मुताबिक किसी व्यक्ति को अगर किडनी में पथरी तो उसे निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं :
- पसलियों के नीचे, बाजू और पीठ में बहुत तेज दर्द महसूस होना।
- पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना।
- पेशाब में खून या खून के थक्के आना।
- पेशाब में बदबू आना या झाग जैसा दिखाई देना।
- पेशाब में बहुत ज्यादा बदबू आना।
- उल्टी
- गुलाबी, भूरा या लाल रंग का मूत्र आना।
View this post on Instagram
पथरी का आयुर्वेदिक इलाज
डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर किडनी में पथरी छोटी है तो ये मूत्र के जरिए आसानी से बाहर निकल जाती है। अगर किडनी में पथरी का साइज ज्यादा बड़ा है तो ये डाइट और दवाओं के जरिए टुकड़ों में बाहर आ सकता है। हालांकि कुछ मामलों में सर्जरी या ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ खत्री का कहना है कि किडनी में पथरी होने पर बड़ा नींबू आपकी मदद कर सकता है। आम भाषा में बड़े नींबू को बिजौरा नींबू कहा जाता है। बिजौरा नींबू करेले की तरह दिखता है तो इसका रंग पीला या हरा हो सकता है। हालांकि बिजौरा नींबू के बीज नॉर्मल साइज के नींबू से ज्यादा बड़े होते हैं।
पथरी के लिए ऐसे करें बिजौरा नींबू का इस्तेमाल
डॉक्टर का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को किडनी में पथरी की समस्या है तो उसे रोजाना सुबह खाली पेट 20 ग्राम बिजौरा नींबू के रस का सेवन करना चाहिए। किडनी की पथरी को निकालने के लिए आप 2 से 4 सप्ताह तक बिजौरा नींबू का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
किडनी में पथरी की समस्या बहुत ही आम है, लेकिन कई बार ये तेज दर्द और कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। अगर आपको किडनी में पथरी है तो डाइट में किसी भी तरह के बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।