दाग-धब्बों और मुहांसों समेत इन 5 समस्याओं को दूर कर सकता है चुकंदर का छिलका, जानें इस्तेमाल का तरीका

बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह चुकंदर के छिलकों से पाएं गुलाबी निखार। जानें चुकंदर के छिलकों से त्वचा की समस्याओं को कैसे दूर करें।  

 
Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 08, 2023 14:30 IST
दाग-धब्बों और मुहांसों समेत इन 5 समस्याओं को दूर कर सकता है चुकंदर का छिलका, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

कुछ सालों से बाजार के अंदर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। दरअसल त्वचा की समस्याओं को देखते हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स तेजी से अपनी कई रेंज मार्केट में उतार रहे हैं। बाहर बढ़ते प्रदूषण और आज के माहौल में हमारी खाने की अनियमित आदतों ने हमारी त्वचा पर कई दूष्प्रभाव डाले हैं। लेकिन आपको बता दें कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर फायदे होने की जगह कई नुकसान होने लगते हैं। ये समस्या इन प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक कैमिकल्स की वजह से होता है। त्वचा की सभी तरह की समस्याओं को हम घरेलू उपायों की मदद से आसानी से दूर कर सकते हैं।  

बाजार में मिलने वाला चुंकदर आपकी त्वचा को समस्याओं से बचाने और उसे दाग-धब्बों, मुंहासों, झाइयों से दूर रखने का काम करता है। इसके त्वचा का भीतर से पोषण होता है और त्वचा पहले की तरह बेदाग और खूबसूरत बनने लगती है। यदि आप नियमित रूप से चुकंदर के छिलकों का उपयोग करते हैं तौ इससे आपकी त्वचा का कालापन दूर होता है और उसमें गुलाबी निखार आने लगता है। आज इस लेख में हम आपको चुकंदर के छिलकों से त्वचा पर होने वाले फायदों (Beetroot Peel For Skin) और इसके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।     

चुकंदर के छिलको से त्वचा पर होने वाले फायदे - Beetroot Peel Benefits For Skin in Hindi  

चुकंदर के छिलकों से झुर्रियों को करें कम  

प्रदूषण का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है। इससे त्वचा समय से पहले की खराब होने लगती है और उसमें सबसे पहले झुर्रियां आने लगती है। ये समस्या लोगों की परेशानी का मुख्य कारण होती है। लेकिन इसे चुकंदर के छिलकों से दूर किया जा सकता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं और त्वचा की कोशिकाओं को दोबारा से बनाने में सहायक होते हैं।  

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन 

beetroot peels for skin

त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक  

त्वचा की रंंगत को निखारने के लिए आप चुकंदर के छिलकों का उपयोग कर सकते हैं। चुकंदर के छिलकों में डिटॉक्सीफाइंग गुण होते हैं, जो रक्त को साफ करने का काम करते हैं। रक्त साफ होने की वजह से त्वचा में ग्लो आने लगता है और उसका कालापन दूर होता है।  

डार्क सर्कल्स को करें दूर 

चुकंदर के छिलको से आप चेहरे के डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं। चुकंदर के छिलको में आयरन की मात्रा होती है, जो डैमेज सेल्स को ठीक करने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।  

चुकंदर के छिलके एक्ने को करते हैं दूर 

चुकंदर के छिलके त्वचा पर होने वाले एक्ने को दूर करने में मददगार होते हैं। इसमें बिटालेंस नाम का तत्व होता है, इस तत्व में एंटी इंफ्लेमैटरी गुण होते हैं। चुकंदर के छिलकों से त्वचा के एक्ने पर होने वाली खुजली कम होती है। साथ ही इससे एक्ने भी तेजी से ठीक होते हैं।  

होठों को बनाएं गुलाबी 

चुकंदर के छिलकों से आप होठों के कालेपन को दूर करके उसे गुलाबी बना सकते हैं। बाहर के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की अपेक्षा आप इस घरेलू उपाय से होठों को मॉइस्चर को बनाए रख सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी होठों के मेलेनिन को कम करने में सहायक होता है।  

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर आलू का रस लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका 

चुकंदर के छिलकों को इस तरह करें इस्तेमाल   

  • चुकंदर के छिलकों को आप इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दो से चार चुकंदर के छिलके होने चाहिए।  
  • इसके बाद आप सभी छिलकों का पेस्ट बना लें।  
  • इस तैयार पेस्ट में करीब दो चम्मच दही मिलाएं।  
  • इसके बाद पेस्ट में करीब दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं।  
  • अब आपका पेस्ट तैयार हो गया है, इस पेस्ट को चेहरे या त्वचा के किसी भी हिस्से पर लगाया जा सकता है।  
  • पेस्ट के बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इसको त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।  
  • इसके बाद नॉर्मल पानी या गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।  
  • सप्ताह में करीब दो बार इस उपाय को अपना सकते हैं।  

 

Disclaimer