अध्ययनों के मुताबिक, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की देखभाल में सावधान होने और ध्यान देने की जरूरत है। कई बार अभिभावकों की लापरवाही बच्चे के लिए घातक साबित हो सकती है। अध्ययन बताते हैं कि पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे- शैंपू, लोशन और नेल पॉलिश आपके बच्चों में बहुत तेजी से जहर फैलाने और त्वचा में एलर्जी और जलन पैदा करने के साथ जानलेवा भी हो सकते हैं।
क्या कहते हैं शोधकर्ता
क्लीनिकल पीडियाट्रिक्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं का मानना है कि अमेरिका में 2002 से 2016 से 5 साल से कम उम्र के 64600 बच्चों में पर्सनल केयर प्रोडक्ट से संबंधित चोटों के लिए इलाज किया गया है।
अध्ययन के सह-लेखक रेबेका मैकएडम्स के अनुसार, इस उम्र के बच्चे पढ़ नहीं सकते और न ही उन्हें अपने सही और गलत की समझ होती है। इस कारण वह अपने आस-पास जो भी रंगीन खुशबूदार बोतल देखते हैं, उसे वह खाने या पीने की कोशिश करते हैं। अब जब बच्चे को दूध या जूस की बोतल के नेल पॉलिश रिमूवर या दही के बजाय लोशन मिलता है और वह उसे पी खा या पी लेता है, तो गंभीर चोटें आ सकती हैं। कई बार आप खुद ही बच्चे के रोने पर या उसे खेलने के लिए उसे लोशन की बोतल, नेल पॉलिस, पाउडर का डिब्बा या फिर कोई अन्य चीज उसके हाथ थमा देते हैं, जो उसके लिए खतरनाक हो सकता है।
अध्ययन में पाया गया कि इन उत्पादों से सबसे अधिक नुकसान तब पहुंचता है, जब कि बच्चे ने उत्पाद 75 प्रतिशत निगल लिया या खा लिया हो। इसके अलावा यदि बच्चे ने उत्पाद को अपनी त्वचा या आँखों पर 19 प्रतिशत इस्तेमाल किया हो। यह सबसे अधिक जहरीला और नुकसानदायक तब है, जब उत्पाद की मात्रा 86 प्रतिशत हो और 13 प्रतिशत बच्चे में एलर्जी व त्वचा पर जलन का कारण बन सकता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, इन उत्पादों से होने वाले नुकसान को तीन उत्पाद श्रेणियों बांटा गया। जिसमें नेल पॉलिस या रिमूवर जैसे उत्पाद 28.3 प्रतिशत, शैंपू, साबुन या कंडीशनर 27 प्रतिशत और स्किन केयर उत्पाद 25 प्रतिशत थे। इसके बाद खुशबूदार उत्पादों को 12 प्रतिशत रखा गया।
इसे भी पढें: बिहार में 'चमकी बुखार' से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, क्या सच में लीची जानलेवा हो सकती है?
मैकएडम्स ने कहा है, "क्योंकि ये उत्पाद अक्सर आसानी-से-पहुंच वाले स्थानों में रखे होते हैं इसलिए बच्चों के लिए इन उत्पादों तक पहुंचना और खोलना बहुत आसान होता है।" इसलिए अभिभावकों को जरूरत है कि अपने पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें और भूल से भी बच्चे को कभी इन उत्पादों को खिलौने के तौर पर खेलने के लिए न दें।
Read More Article On Health News In Hindi