अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है केले की जड़, जानें सेहत के लिए इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ

केले की जड़ को आयुर्वेद में कई सारी बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं इसके कुछ खास स्वास्थ्य लाभ।
  • SHARE
  • FOLLOW
अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है केले की जड़, जानें सेहत के लिए इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ


केला अपने विभिन्न पौष्टिक गुणों के कारण लोगों के खान-पान का एक अभिन्न हिस्सा है। वजन बढ़ाना हो या एक्सरसाइज के बाद एनर्जी ड्रिंक के रूप में इस्तेमाल करना हो केले की जड़ हर तरह से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। पर आपने कभी केले की जड़ के इस्तेमाल के बारे में सोचा है। दरअसल केले की जड़ औषधीय गुणों से भरपूर है जिसे आयुर्वेद में कई बीमारियों के उपचारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। केले की जड़ में कई प्रकार के पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ होते हैं, जो कि अन्‍य पौधों की जड़ों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं। इसमें सेरोटोनिन, टैनिन, डोपामाइन, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, नॉर-एपिनेफ्रीन और हाइड्रोऑक्‍सीप्‍टामाइन आदि पोषक तत्व होते हैं जो अस्थमा, सूजन और अल्‍सर जैसी बीमारियों का रामबाण इलाज बन सकता हैं।

insidebananaroots

केले की जड़ के फायदे (Benefits Of Banana Roots)

अस्थमा के मरीजों के लिए केले की जड़ का काढ़ा

केले की जड़ों में में सूजन को कम करने वाले एंटीपायरेटिक गुण होते हैं। ये सांस या अस्थमा की बीमारियों को ठीक करने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। आयुर्वेद में अस्थमा के मरीजों को केले की जड़ का काढ़ा पीने के लिए सुझाव दिया जाता है। केले की जड़ का काढ़ा बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है, केले की जड़ लें और उसे अच्छे से साफ कर लें। फिर इसे पानी में डालकर उबाल लें। उबल कर पानी जब गाढ़ा हो जाए तो इसमें आजवाइन मिला कर नमक के साथ इसका सेवन करें। ये काफी कारगार तरीके से काम करेगा। वहीं आप हल्का सा मीठा स्वाद चाहते हैं, तो इसमें आप गुड़ भी मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : ये आयुर्वेदिक नुस्खे दिलाएंगे आपको वायरल इंफेक्शन से छुटकारा, बारिश के मौसम में बढ़ जाता है वायरल

सूजन को कम करने के लिए

आयुर्वेद उपचार में केले की जड़ का उपयोग पुराने सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। यह बहुत ही विश्‍वशनीय और पारंपरिक दवा के रूप में जानी जाती है। अगर आपके गले में सूजन है तो आप इससे अपना इलाज कर सकते हैं। इसके लिए केले की जड़ को अच्‍छी तरह से साफ करके इसे पीस लें। फिर इस पेस्‍ट को निचोड़कर इसका रस निकाल लें। आप केले की जड़ से बने इस जूस में थोड़ा सा पानी मिलाएं और इस मिश्रण से गरारे करें। ऐसा आप दिन में 3-4 बार करें जब तक की आपकी सूजन कम न हो जाए।

insidestomachpain

हाई ब्लड प्रेशर में

केले की जड़ हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस केले की जड़ों को उबाल कर इसका पानी पीना है। इसके लिए आप 30 से 120 ग्राम तक केले की जड़ लें और साफ करने के बाद इसे उबाल लें। इस उबले हुए पानी को ठंडा होने के बाद आप चाय की तरह पी सकते हैं। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इसे चाय की तरह नियमित रूप से 3-4 बार पिएं। यह धीरे-धीरे आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें : पान ही नहीं कत्था भी है काम का, पेट ठंडा करने के साथ दस्त का भी करता है इलाज

पेट की समस्यों के लिए

केले की जड़ पर डोपामाइन की सामग्री गैस्ट्रिक एसिड को बनने से रोक सकती है जिससे कि ये आपके पेट से जुड़ी बीमारियों का रामबाण इलाज बन सकती है। साथ ही इससे अल्‍सर रोग की शुरुआत को रोकने में मदद मिलती है। गंभीर पेट दर्द या गैस कीन परेशानी में आप इसको उबाल कर पिएं या इसका काढ़ा बना कर पिएं, तो ये आपको तुरंत आराम पहुंचा सकती है। इस तरह इस पेड़ को बिलकुल भी बेकार न समझें, ये कई सारी अन्य बीमारियों का भी रामबाण इलाज बन सकती है।

Read more articles on Ayurveda in Hindi

Read Next

पान ही नहीं कत्था भी है काम का, पेट ठंडा करने के साथ दस्त का भी करता है इलाज

Disclaimer