शिशुओं के फटे गाल और त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये 6 तरीके

शिशुओं की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में उन्हें सर्दियों में एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशुओं के फटे गाल और त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये 6 तरीके


सर्दियों का सीजन एक ऐसा सीजन है, जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों तक के स्किन फटते हैं। खासकर छोटे बच्चों की स्किन इन दिनों काफी ज्यादा फट जाती है। दरअसल, बच्चों की स्किन काफी ज्यादा नाजुक होती है। ऐसे में ठंड के मौसम में शिशुओं की स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। खासकर उनके गालों को हमेशा मॉइस्चराइज करके रखेँ। अक्सर छोटे बच्चों के गाल काफी ज्यादा फटते हैं। ऐसे में हमें अपने बच्चों की स्किन और गालों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज हम इस लेख में बच्चों की फटे गाल और त्वचा की देखभाल कैसे रखें, इसके बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में-

शिशुओं के स्किन की कैसे करें देखभाल?

1. स्किन प्रोडक्ट पर दें ध्यान

शिशुओं को जब भी आप कोई नया स्किन केयर प्रोडक्ट लगाएं, तो उसपर पूरी तरह से ध्यान दें। उसके सभी इंग्रीडिएंट को पढ़ें। साथ ही हमेशा शिशुओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्किन केयर प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। हम में से कई लोग घर में बेबी मॉइस्चराइजर न होने पर बड़ों का मॉइस्चराइजर लगा देते हैं, तो बिल्कुल गलत है। दरअसल, छोटे बच्चों की स्किन वयस्कों की स्किन से काफी अलग और नाजुक होती है। ऐसे में जब आप अपने प्रोडक्ट बच्चों को लगाते हैं, तो उसकी स्किन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए हमेशा बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें - रूखे-फटे होठों को कोमल और गुलाबी बनाने के लिए लगाएं कोकोनट लिप बाम, जानें घर पर बनाने का तरीका

2. ज्यादा देर तक पानी में न रखें

शिशुओं को नहलाते वक्त उन्हें ज्यादा देर तक पानी में न रखें। ज्यादा समय तक अगर शिशु पानी में रहते हैं, तो उसकी स्किन ड्राई हो सकती है। दरअसल, जब आप शिशुओं को नहलाते हैं, तो उनकी स्किन में मौजूद तेल की परत हट सकती है। इससे शिशुओं की स्किन ड्राई होकर फट सकती है। 

इसके अलावा शिशुओं को ठंड में ज्यादा गंदा न होने दें। दूध पिलाते वक्त या फिर खाना खिलाते वक्त उनके गर्दन के पास कपड़ा रखकर खिलाएं। ताकि उनका शरीर गंदा न हो और बार-बार पानी छूने की जरूरत न पड़े। बार-बार पानी के इस्तेमाल से शिशुओं के बार और स्किन ड्राई हो सकते हैं।

3. मालिश करना न भूलें

शिशुओं की स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए मालिश करना न भूलें। नहाने से पहले उनकी पूरे शरीर की मालिश करें। इससे उनकी स्किन नहीं फटेगी। अगर आपके शिशु की स्किन ज्यादा रुखी हो रही है, तो आप नहाने के बाद भी उनके स्किन की मालिश कर सकते हैं। 

बच्चों की फटे गाल की कैसे रखें देखभाल

4. ग्लिसरीन और गुलाबजल लगाएं

अगर आपके बच्चों के गाल की स्किन काफी ज्यादा फटी है, तो आप उनके गालों पर ग्लिसरीन और गुलाबजब लगा सकते हैं। यह उनके स्किन और गालों को नमी प्रदान कर सकता है। इसके लिए एक बोतल में ग्लिसरीन और गुलाबजलको बराबर मात्रा में मिक्स करके भर लें। इस मिश्रण को शिशु के गालों पर लगाने के बाद आप क्रीम भी लगा सकते हैं। इससे नुकसान होने का खतरा कम रहता है। 

इसे भी पढ़ें - आप के गाल भी हमेशा दिखते हैं रूखे और फटे? तो इन 5 तरीकों से दूर करें रूखापन और पाएं सॉफ्ट ग्लोइंग गाल

5. बादाम तेल और दही

शुिशुओं के गाल फटने पर बादाम तेल और दही का मिश्रण भी लगाया जा सकता है। इसके लिए बादाम तेल की कुछ बूंदें लें। अब इसमें 1 से 2 बूंदे दही की मिक्स करके उनके गालों पर लगाएं। आप चाहे, तो शिशु के शरीर पर भी यह मिश्रण लगा सकते हैं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इस मिश्रण को साफ कर दें। इससे आपके शिशु की स्किन बेहतर तरीके से मॉइस्चराइज होगी। 

6. नीम का तेल

सर्दियों में शिशुओं के गाल को फटने से बचाने के लिए आप नीम तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल का गुण पाया जाता है, जो शिशुओं की स्किन को नुकसान होने से बचा सकता है। 

शिशुओं के गालों ओर स्किन की देखभाल के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। इससे उन्हें काफी लाभ होगा। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके शिशु की स्किन काफी फट रही है, तो एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लेँ।

Read Next

स्किन पोर्स की गहराई में छिपे गंदगी को साफ करती है डबल क्लींजिंग, एक्सपर्ट से जानें तरीका

Disclaimer