सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये आयुर्वेदिक उबटन, लौट आएगा खोया हुआ निखार

Ayurvedic Ubtan For Glowing Skin: सर्दियों में आपकी स्किन का निखार खो गया है? सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये आयुर्वेदिक उबटन -
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये आयुर्वेदिक उबटन, लौट आएगा खोया हुआ निखार

सर्दियों के मौसम में स्किन संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। सर्दियों में ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से त्वचा बुरी तरह प्रभावित होती है। इससे त्वचा में नमी कम होने लगती है, जिससे स्किन बहुत ड्राई हो जाती है। सर्दियों में त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों में तेज धूप और प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से चेहरे का निखार खो जाता है और स्किन अधिक बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग  तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरे पर कुछ समय के लिए तो ग्लो आ जाता है। लेकिन उसके बाद चेहरा फिर से डल नजर आने लगता है। ऐसे में, आप चाहें तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से आयुर्वेदिक उबटन (Ayurvedic Ubtan For Glowing Skin) तैयार कर सकते हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए उबटन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इस आयुर्वेदिक उबटन को चेहरे पर लगाने से चेहरे की सफाई होगी और चेहरे का निखार भी लौट आएगा। तो चाहिए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए आयुर्वेदिक उबटन कैसे बनाएं (Ayurvedic ubtan for glowing skin in winters) - 

ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक उबटन कैसे बनाएं - How To Make Ubtan For Glowing Skin

सामग्री 

  • 3 चम्मच मूंग दाल
  • 2 चम्मच हरी मूंग दाल 
  • 2 चम्मच मसूर दाल
  • 2 चम्मच ओट्स
  • 1 चम्मच सौंफ के बीज

विधि 

  • इस उबटन को बनाने के लिए एक पैन गर्म करें।
  • उसमें सभी सामग्री डाल दें और 2-3 मिनट तक चलाएं। 
  • फिर इसे ठंडा करके पीस लें। 
  • पीसने के बाद इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। 
  • फिर इस पाउडर को छान लें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। 
  • आपका उबटन पाउडर तैयार है। 
Glowing-Skin-Ubtan

उबटन को चेहरे पर कैसे अप्लाई करें  - How To Apply

इसे चेहरे पर अप्लाई करने के लिए एक चम्मच उबटन पाउडर लें। इसमें दो चम्मच दही और दूध मिला लें। सभी चीजों को मिक्स करके एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें।अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।   

इसे भी पढ़ें: स्किन पर ग्‍लो बढ़ाने के चक्कर में न करें ये 5 गलत‍ियां

चेहरे पर आयुर्वेदिक उबटन लगाने के फायदे - Ayurvedic Ubtan For Skin Benefits 

  • ये आयुर्वदिक उबटन पूरी तरह से नेचुरल है। इसमें विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा की सफाई करता है। 
  • इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और स्किन ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है। ये स्किन को मुलायम बनाता है। 
  • इस उबटन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से चेहरे का निखार बढ़ता है। 
  • यह त्वचा के मुंहासों, झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर करता है। 
  • इस उबटन को चेहरे पर लगाने से टैनिंग भी दूर होती है।

Read Next

2023 में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, खूबसूरत बनी रहेगी आपकी स्किन

Disclaimer