Ayurvedic Remedies To Heal Wound And Cuts: रोजमर्रा के काम करते हुए त्वचा का कटना-छिलना या चोट लगना बहुत ही आम बात है। कई बार कुछ काम करते हुए त्वचा कट या छिल जाती है। तो कभी गिरने की वजह से व्यक्ति को चोट लग जाती है। वैसे तो त्वचा पर कोई छोटा-मोटा कट या चोट लगने पर धीरे-धीरे डैमेज सेल्स खुद रिकवर हो जाती हैं। लेकिन अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो संक्रमण फैलने के कारण छोटा सा घाव भी गंभीर बीमारी में विकसित हो सकता है। अगर आपको ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है, तो आप कुछ आयुर्वेदिक उपायों को आजमा सकते हैं। इन उपायों की मदद से न सिर्फ घाव जल्दी भर जाएंगे, बल्कि इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाएगा। इस लेख में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ रितु चड्ढा से कुछ ऐसे ही आसान और प्रभावी आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जानेंगे, जो घाव को जल्दी भरने में मददगार साबित हो सकते हैं-
चोट या कटने पर जल्दी घाव भरने में मदद करेंगे ये आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies To Heal Wound And Cuts Faster In Hindi
हल्दी
हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आयुर्वेद में हल्दी का इस्तेमाल एक शक्तिशाली औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-बायोटिक और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये सभी गुण घाव को ठीक करने के साथ-साथ संक्रमण को रोकने में भी मदद करते हैं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाया जाता है, जो सूजन और दर्द से राहत दिलाता है। इसके लिए आप हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चोट वाली जगह पर लगाएं। इससे खून का बहना भी रुक जाएगा।
नीम
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। नीम की पत्तियों का पेस्ट चोट पर लगाने से घाव को जल्दी भरने में मदद मिलती है। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को घाव वाली जगह पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद पानी से धो लें। यह घाव को जल्दी ठीक करने के साथ-साथ दर्द से राहत दिलाने में भी मदद करता है।
शहद
त्वचा पर छोटा-मोटा कट लगने या चोट लगने पर आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिसके कारण यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। साथ ही, इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा कच्चा शहद लेकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे लगाने पर आपको थोड़ी जलन जरूर महसूस होगी, लेकिन यह घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: उंगलियों के जोड़ों में है दर्द और सूजन, तो राहत के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक उपाय
नारियल का तेल
छिलने-कटने या चोट लगने पर नारियल का तेल भी आपके काम आ सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो घाव को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। नारियल तेल रक्तस्राव को रोकता है, घाव को जल्दी भरने में मदद करता है और त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप प्रभावित हिस्से पर रूई की मदद से नारियल का तेल लगाएं। दिन में ऐसा 2 से 3 बार करने से घाव जल्दी ठीक हो जाएगा।
एलोवेरा जेल
घाव को जल्दी ठीक करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को शांत करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और दर्द से राहत दिलाते हैं। छिलने-कटने या चोट लगने पर आप प्रभावित स्थान पर ताजा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की खुजली से छुटकारा दिला सकती हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, जानें प्रयोग का तरीका
कटने-छिलने या चोट लगने पर घाव जल्दी भरने के लिए आप इन आयुर्वेदिक उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि अगर घाव 2-4 दिन में ठीक नहीं हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।