Ashwagandha Shatavari and White Musli Benefits for Male in Hindi: आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जो औषधि के समान काम करती हैं। इन औषधियों का सेवन करना बीमारियों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपकी शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने से लेकर यौन शक्ति को बढ़ाने तक में मददगार होती हैं। अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली खाना सेहत के लिए जबरदस्त काम करते हैं। इन सभी को एकसाथ खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है। अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली को एकसाथ खाना पुरुषों की भी कई समस्याओं को कम करने में मददगार होता है।
इसे खाने से पुरुषों की यौन शक्ति भी बढ़ती है। पुरुष अगर इस कॉम्बिनेशन का पाउडर बनाकर उसका सेवन करें तो इससे टेस्टेस्टेरॉन लेवल बढ़ता है। हालांकि, इसे खाना महिलाओं के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। इसे दूध में मिलाकर पीने से स्वास्थ्य को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं। आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली खाने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में। -
पुरुषों के लिए अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली खाने के फायदे
1. स्पर्म काउंट बढ़ाने में मददगार Helps Increasing Sperm Count in Hindi
आयुर्वेद के हिसाब से अगर अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली का सेवन किया जाए तो यह कॉम्बिनेशन लो स्पर्म काउंट की समस्या को कम करने में (Ashwandha Shatavari Safed Muesli Helps Increasing Sperm) लाभकारी हो सकता है। इसे एकसाथ खाने से आपका स्पर्म काउंट बढ़ सकता है।
सफेद मूसली में स्पर्माटोजेनिक गुण होते हैं, जिसे खाने से न केवल स्पर्म काउंट बढ़ता है, बल्कि स्पर्म की गुणवत्ता पर भी अच्छा असर पड़ता है। वहीं, अश्वगंधा खाने से स्पर्म काउंट बढ़ने के साथ ही स्पर्म की मोबिलिटी और सीमन वॉल्यूम भी बढ़ता है।
2. तनाव कम करे Ashwandha Shatavari Safed Muesl Reduces Stress in Hindi
अश्वगंधा, सफेद मूसली और शतावरी का सेवन एकसाथ करना तनाव को कम करने (Ashwandha Shatavari or Safed Muesli khane se Stress Kam Hota Hai) में बेहद लाभकारी होता है। तनाव न केवल शारीरिक स्ट्रेंथ और स्टैमिना को कम करता है, बल्कि तनाव लेने से आपकी यौन शक्ति पर भी असर पड़ता है। ऐसे में इस आयुर्वेदिक कॉम्बिनेशन को ट्राई करने से आपका तनाव कम होता है और शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है।
3. फर्टिलिटी बढ़ाए Ashwandha Shatavari Safed Muesli Helps Fertility in Hindi
अगर आपकी फर्टिलिटी कम है तो ऐसे में अश्वगंधा, सफेद मूसली और शतावरी का सेवन एकसाथ करना फायदेमंद हो सकता है। इस कॉम्बिनेशन को खाने से पुरुषों और महिलाओं दोनों की इनफर्टिलिटी की समस्या कम होती है और आप कंसीव करने के योग्य होते हैं। इसे खाने से आपकी कामेच्छा और लिबिडो भी बढ़ सकता है।
4. टेस्टेस्टेरॉन बढ़ाए Ashwandha Shatavari Safed Muesli Increases Testesterone in Hindi
अश्वगंधा, सफेद मूसली और शतावरी का सेवन एकसाथ किए जाने से पुरुषों में टेस्टेस्टेरॉन बढ़ता है। अगर आपका टेस्टेस्टेरॉन लो है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद इस कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं। इसे खाने से न केवल मास और स्ट्रेंथ बढ़ती है, बल्कि टेस्टेस्टेरॉन भी बढ़कर सामान्य होते हैं। हालांकि, इसे खाने से पहले डॉक्टर से इसकी मात्रा जान लें।
इसे भी पढ़ें - अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली को एक साथ लेने से मिलेंगे ये 4 फायदे
5. बॉडीबिल्डिंग में फायदेमंद Ashwandha Shatavari Safed Muesli Helps Body building in Hindi
अगर आप पुरुष हैं और बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो ऐसे में अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली आपके काफी काम आ सकते हैं। इसे खाने से पुरुषों की मसल मास और स्ट्रेंथ बढ़ती है साथ ही साथ मसल की रिकवरी भी तेज होती है। इसे खाने से आपको नींद भी अच्छी आती है।