बॉलीवुड में कोरोना का हाहाकार, अर्जुन रामपाल भी हुए कोरोना के शिकार

बॉलीवुड में कोरोना की मार काफी दिनों से है। पिछले 24 घंटे में बॉलीवुड के तीन सितारे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉलीवुड में कोरोना का हाहाकार, अर्जुन रामपाल भी हुए कोरोना के शिकार


भारत में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की इस लहर में सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। हर दिन लाखों की संख्या में मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार मामले सामने आ चुके हैं। यह आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना की यह लहर हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है, चाहे वे बड़ी-बड़ी हस्तियां हो या फिर एक गरीब वर्ग का इंसान। कोरोना किसी को नहीं छोड़ता है। पिछले 24 घंटे में बॉलीवुड की तीन बड़ी हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। शनिवार की शाम बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया है।

अर्जुन रामपाल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मैं करोना पॉजिटिव हो चुका हूं। लेकिन मुझे किसी तरह का कोई लक्षण महसूस नहीं हुआ है। मैंने खुद को आइसोलेट करके क्वारंटीन कर लिया है। मैं मेडिकल केयर लेने के साथ-साथ सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहा हूं। इस बीच पिछले 10 दिनों से जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, प्लीज वे अपना ध्यान रखें। यह बहुत ही मुश्किल से भरा डरावना समय चल रहा है। इस समय में हम सबको जागरूक होने की जरूरत है और कुछ समय के लिए अपना ख्याल रखना है। ऐसा करने से आगे सभी को फायदा पहुंचेगा और हम सभी कोरोना से लड़ सकेंगे।"

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arjun (@rampal72)

बता दें कि अर्जुन रामपाल से पहले सोनू सूद औऱ नील नितिन मुकेश ने भी अपने फैंस को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। सोनू सूद ने ट्वीट करके कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो चुका हूं। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है, मुझे आप लोगों के लिए काम करने का और अधिक समय मिल गया है। ध्यान रखें कि मैं आप सभी के साथ हूं और मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की काफी मदद की। लॉकडाउन में लोगों की मदद करने की वजह से सोनू सूद काफी चर्चा में आए। 

इसे भी पढ़ें - इस बार मुंह की बूंदों नहीं हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' ने बताए 10 कारण

वहीं, नील नितिन मुकेश ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा की "हर तरह के बचाव और नियमों का पालन करने के बावजूद मैं और मेरे परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हम सभी क्वारंटीन हो चुके हैं और डॉक्टर के बताए नियमों का पालन कर रहे हैं। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।" 

Read more on Health News in Hindi 

Read Next

कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Disclaimer