Are Itchy Armpits A Sign Of Cancer In Hindi: बगल में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। कई बार पसीने, इंफेक्शन व त्वचा से जुड़ी समस्या में बगल में खुजली की परेशानी हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने या आर्मपिट में हवा न लगने की वजह से खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने चाहिए। वैसे तो ज्दातर मामले सामान्य समस्या की ओर संकेत करते हैं। लेकिन, इसके बावजूद कई लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या बगल में लगने वाली खुजली किसी तरह के कैंसर का संकेत हो सकती है? इस लेख में नारायणा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन डॉ गौरव जैन से जानते हैं कि क्या बगल में खुजली लगना कैंसर का लक्षण हो सकता है या नहीं (Are Itchy Armpits A Sign Of Cancer In Hindi)?
क्या खुजली कैंसर का संकेत हो सकती है? - Are Itchy Armpits A Sign Of Cancer In Hindi
हालांकि, बगल में खुजली के अधिकतर कारण होता हैं, जो सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन, कुछ दुर्लभ मामलों में यह एक गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं। जिसमें आप आगे बताई समस्याओं को शामिल कर सकते हैं।
लिम्फोमा (Lymphoma)
लिम्फोमा एक प्रकार का कैंसर है जो लिम्फ नोड्स और प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। इस बीमारी में बगल, गर्दन या अन्य क्षेत्रों में खुजली एक लक्षण हो सकता है।
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
महिलाओं में बगल के पास के हिस्सों में खुजली, दर्द या गांठ का बनना ब्रेस्ट कैंसर का एक संभावित लक्षण हो सकता है। यह विशेष रूप से इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में देखा जाता है।
स्किन कैंसर (Skin Cancer)
त्वचा के कैंसर में खुजली के साथ त्वचा पर घाव, दाने या रंग में बदलाव हो सकते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बगल में खुजली के सामान्य कारण - Common Causes Of Itching in Armpit In Hindi
- डियोड्रेंट या साबुन से एलर्जी: कुछ प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है। यह समस्या डियोड्रेंट और साबुन से भी हो सकती है।
- फंगल संक्रमण: बगल की नमी और गर्मी फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) का कारण बन सकती है, जो खुजली की मुख्य वजह मानी जाती है।
- पसीना और त्वचा की जलन: बगल एक ऐसा क्षेत्र है जहां पसीना अधिक होता है। अत्यधिक पसीना और सफाई की कमी के कारण खुजली हो सकती है।
- शेविंग रैशज: गलत तरीके से शेविंग करने या पुराने रेजर का उपयोग करने से त्वचा में जलन और खुजली हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : अंडरआर्म्स में खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और राहत पाने की टिप्स
Are Itchy Armpits A Sign Of Cancer In Hindi: बगल में खुजली एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। यदि समस्या बढ़ती है या अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं, तो यह किसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है। इसलिए, जागरूक रहें और समय पर डॉक्टर की सलाह लें।