अनहेल्दी लाइफस्टाइल और बढ़ती बीमारियों के बीच गर्दन में दर्द और असुविधा होना आम बात है। लेकिन गर्दन में सूजन की समस्या अक्सर कई लोगों को कंफ्यूज कर देती है, क्योंकि उनका मानना है कि गर्दन में सूजन कैंसर के लक्षणों में से एक है। मुंह और गले से के कैंसर के लक्षण, सबसे पहले गर्दन के लिम्फ नोड्स में फैलते हैं, जिस कारण गर्दन में सूजन, दर्द और गांठ का अनुभव हो सकता है। लेकिन क्या वास्तव में गर्दन में सूजन का असली कारण कैंसर है या नहीं, आइए न्यूरोलॉजिस्ट और हेल्थ कोच डॉ. प्रियंका शेरावत से जानते हैं।
क्या गर्दन में सूजन कैंसर का संकेत है? - Does Swelling In Neck Mean Cancer in Hindi?
न्यूरोलॉजिस्ट और हेल्थ कोच डॉ. प्रियंका शेरावत के अनुसार, “गर्दन में सूजन कैंसर का संकेत है या नहीं? इस बात को जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि लिम्फ नोड्स क्या है? लिम्फ नोड्स हमारे शरीर में वे छोटी-छोटी संरचनाएं होती हैं, जो हमारे इम्यूनिटी सिस्टम का एक हिस्सा हैं। जब भी कोई बाहरी एजेंट या इंफेक्शन हमारे शरीर में घुसने की कोशिश करता है, तो लिम्फ नोड्स का काम शरीर में एंटीबॉडी बनाना होता है। हमारी गर्दन के एक्सिलरी क्षेत्र (एक्सिलरी लिम्फ नोड्स, बगल में, स्तनों के पास होते हैं) में लिम्फ नोड्स होते हैं, जिनमें संक्रमण के दौरान सूजन आ सकती हैं, जैसे अगर आपको सर्दी है, गले में खराश है, सांस लेने के रास्ते पर इंफेक्शन है, तो आपके लिम्फ नोड्स एंटीबॉडी बनाने की कोशिश करेंगे, जिसके कारण गले में सूजन हो सकती है। इसलिए लिम्फ नोड्स यानी गर्दन में सूजन का सबसे आम कारण इंफेक्शन होता है, न कि कैंसर। हालांकि ब्लड कैंसर होने पर सेल्स बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, जिस कारण गर्दन यानी लिम्फ नोड में सूजन हो सकती है। इसलिए गले में सूजन होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।”
गर्दन में सूजन होने के आम कारण क्या है? - What Are The Common Causes Of Neck Swelling in Hindi?
- इंफेक्शन
- सर्दी-जुकाम
- कान, साइनस, या टॉन्सिल में इंफेक्शन
- बैक्टीरिया के संपर्क में आना
गले में सूजन होने पर क्या करें? - What To Do If There Neck Is Swelling in Hindi?
- सूजन को कम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
- गर्मी पानी में नमक मिलाकर गरारे करें
- ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें
- गले को आराम दें
- दूध में हल्दी मिलाकर पिएं
- गर्म पानी से गले की सीकाई करें
- काढ़ा पिएं
View this post on Instagram
गर्दन में सूजन होने का सबसे आम कारण इंफेक्शन और बैक्टीरिया हो सकता है, लेकिन ये कैंसर का ही लक्षण है या नहीं इसके लिए डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है। गले में सूजन होने की समस्या को नजरअंदाज न करें, बल्कि अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जांच करवाएं और सूजन को कम करने के उपायों को अपनाएं।
Image Credit- Freepik