बाईं आर्मपिट (कांख) में दर्द क्यों होता है? जानें कारण और उपाय

Causes Of Pain Under Left Armpit In Hindi: बाईं आर्मपिट में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मसल्स का पुल होना या फिर नर्व डैमेज होना।
  • SHARE
  • FOLLOW
बाईं आर्मपिट (कांख) में दर्द क्यों होता है? जानें कारण और उपाय


Causes Of Pain Under Left Armpit In Hindi: आर्मपटि में दर्द होना किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा नहीं करता है। शायद यही कारण है कि ज्यादातर लोग आर्मपिट में हो रहे दर्द को अनदेखा कर देते हैं। जबकि, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। दरअसल, बाईं या दाईं आर्मपिट में दर्द की अलग-अलग वजहें हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आर्मपिट में दर्द क्यों हो रहा है, इसका कारण जानें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बाईं आर्मपिट में दर्द किन कारणों से होता है? वैसे आपको बता दें कि बाईं आर्मपिट में दर्द के भी विभिन्न कारण हो सकते हैं। कुछ वजहें, गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं। यहां हम आपको बाईं आर्मपिट में दर्द का करण (bagal me dard hona) और उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे।

बाईं आर्मपिट में दर्द का कारण और उपाय- Causes Of Pain Under Left Armpit And Remedies In Hindi

Causes Of Pain Under Left Armpit And Remedies In Hindi

एलर्जिक रिएक्शन की वजह से

कई बार बाईं आर्मपिट में दर्द का कारण एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। हालांकि, ऐसा बाईं और दाईं दोनों आर्मपिट में हो सकता है। लेकिन, अगर आपको सिर्फ बाईं आर्मपिट में दर्द है, तो एक बार नोटिस करें कि कहीं आपको एलर्जिक रिएक्शन तो नहीं है। एलर्जी का कारण गंदे कपड़े पहनना, डिटर्जेंट का सूट न करना, खराब साबुन से नहाना, फैब्रिक का सूट न करना और मॉइस्यराइजर या क्रीम का यूज करना आदि हो सकते हैं।

क्या करेंः अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन के कारण बाईं आर्मपिट में दर्द है, तो इसकी अनदेखी न करें। तुरंत एलर्जेन को पहचानने की कोशिश करें और डॉक्टर से सपर्क करें। इस संबंध में आपको स्किन स्पेशलिस्ट से मिलना चाहिए। वे स्किन टेस्ट करके पता लगाएंगे कि आपकी असली समस्या क्या है। इसी के आधार पर आपका ट्रीटमेंट होगा।

इसे भी पढ़ें: आर्मपिट (कांख) के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है इन 4 गंभीर बीमारियों का संकेत 

मसल्स में खिंचाव

Causes Of Pain Under Left Armpit And Remedies In Hindi

आर्मपिट में ददर्द होने का सबसे कॉमन कारण है, मसल्स में खिंचाव आना। कई बार बहुत ज्यादा थकान, भारी सामान उठाना या गलत मूव के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को बहुत ज्यादा दर्द होता है। कई बार यह दर्द असहनीय होता है और कई दिनों तक बना रहता है। विशेषकर, वेट ट्रेनिंग करने वालों के साथ इस तरह की समस्या अधिक देखी जाती है।

क्या करेंः किसी इंजुरी की वजह से मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, तो एक्सपर्ट के पास जाएं। वे जरूरी सावधानियां बरतने को कहेंगे और सही ट्रीटमेंट बताएंगे। मसल्स पुल होने के बाद व्यक्ति को चाहिए कि वह कुछ दिनों तक वेट ट्रेनिंग या वर्कआउट करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: Armpit Pain: बगल (कांख) में दर्द होना किन स्थितियों में गंभीर हो सकता है? जानें

नर्व डैमेज होना

नर्व का डैमेज होना भी किसी तरह की चोट की ओर इशारा करता है। लेकिन, यह ज्यादा खतरनाक और घातक होती है। आपको बता दें कि नर्व डैमेज होने पर बगल में दर्द, झनझनाहट, सुन्नपन और जलन का अहसास हो सकता है। हालांकि, इस तरह की सिचुएशन अक्सर डायबिटीज के मरीजों के साथ अधिक देखी जाती है। जो लोग लंबे समय से डायबिटीज का शिकार हैं, लेकिन समय पर दवा नहीं ले रहे हैं। ऐसे लोगों में नर्व डैमेज होने के कारण सुन्नपन और झनझनाहट की दिक्क देखी जाती है। इसलिए, अगर आपको बाईं आर्मपिट में परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या करेंः बाईं आर्मपिट में हो रहे दर्द को सीधे-सीधे डायबिटीज से जोड़कर देखना सही नहीं होगा। लेकिन, यह तय है कि आपको इसके प्रति लापरवाही भी नहीं करनी चाहिए। नर्व डैमेज होने पर, सुन्नपन का अहसास होने पर डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं। अगर डायबिटीज है, तो जल्द से जल्द इसकी दवा शुरू करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, आप भी करें फॉलो

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version