हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं। तमाम समस्याओं में भी हल्दी के सेवन या लेप से लोगों को आराम मिलता है। हल्दी में कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम, पोटैशियम और आयरन जैसे कई तत्व मौजूद होते हैं। इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो पाचन क्रिया से लेकर त्वचा की समस्याओं में भी कारगर है। इसके अलावा आप हल्दी का कई प्रकार से उपयोग भी कर सकते हैं। कई तरह की परेशानियों में हल्दी के सेवन से लेकर उसका लेप भी लगाया जाता है। नाभि हल्दी लगाने से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं नाभि में हल्दी लगाने के फायदे।
नाभि में हल्दी लगाने के लाभ (turmeric on navel benefits)
1. इंफेक्शन से करे बचाव
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो, सर्दियों के मौसम में कई तरह की वायरल बीमारियां और सर्दी-जुकाम ठीक करने में आपकी मदद करता है। नाभि पर हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर लगाने पर बीमारियां दूर रहती है। इसके अलावा सर्दी-खांसी में भी जल्दी राहत मिलती है।
2. पाचन तंत्र में सहायक
पाचन तंत्र शरीर के सबसे जरूरी भागों में से एक है। अगर खाने का सही ढंग से पाचन न हो तो शरीर में कई बीमारियां हो सकती है और हम जानते हैं कि हल्दी में फाइबर की मात्रा भी पाई जाती है। भोजन पचाने के लिए फाइबर एक जरूरी तत्व है। इसलिए पेट दर्द या अपच की स्थिति में आप नाभि पर हल्दी रखकर आराम कर सकते हैं।
Image Credit- Freepik
3. पीरियड्स में दर्द से राहत
हम जानते हैं कि नाभि हमारे शरीर का मुख्य केंद्र होता है। कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द और पेट में ऐंठन की शिकायत होती है। ऐसे में आप अगर नाभि में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और परेशानी में लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-
4. पेट में सूजन या घाव होने पर
अपच या कब्ज के कारण पेट में दर्द या सूजन की समस्या हो रही है तो आप नाभि पर हल्दी और नारियल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपको सूजन में भी राहत मिलेगी। इसके अलावा नाभि में घाव होने पर भी आप हल्दी का लेप लगा सकते हैं।
5. इम्यूनिटी सिस्टम रखे मजबूत
हल्दी में कई एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो, रोगों से लड़कर आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। इसके लिए आप रात में नाभि में हल्दी लगाकर सो सकते हैं। इसके अलावा हल्दी वजन कम करने में भी मदद करता है।
Image Credit- ub.ua
कब और कैसे लगाना चाहिए नाभि में हल्दी
नाभि में हल्दी हमेशा ऐसे समय लगाए जब आप कम-से-कम 1-2 घंटे आराम करने जा रहे हो ताकि नाभि के द्वारा आपका शरीर हल्दी के गुणों का अवशोषण कर सके। इसके लिए बेहतर होगा कि आप रात में सोते समय नाभि में हल्दी लगाकर आराम करें। हालांकि अगर आप दिन में भी 1-2 घंटे आराम करते हैं तो दिन में नाभि में हल्दी लगाकर सो सकते हैं। इसके अलावा नाभि में हल्दी सरसों या नारियल तेल के साथ लगाएं क्योंकि तेल में मिलाकर लगाने पर हल्दी के गुण त्वचा पर जल्दी काम करेंगे। साथ ही पेट में दर्द की शिकायत होने पर नाभि में हल्दी लगाने के बाद हल्के हाथों से पेट की मालिश भी कर सकते हैं।