बिना डॉक्टर की सलाह के न लें ये 3 एंटीबॉयटिक दवाएं, बाद में पड़ेगा पछताना

दवाइयों के बारे में थोडा-बहुत ज्ञान होना तो अच्छी बात है, पर उस ज्ञान से अपना मजर् सही करना गलत है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना डॉक्टर की सलाह के न लें ये 3 एंटीबॉयटिक दवाएं, बाद में पड़ेगा पछताना


दवाइयों के बारे में थोडा-बहुत ज्ञान होना तो अच्छी बात है, पर उस ज्ञान से अपना मजर् सही करना गलत है। ऐसे तो एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी होता है, लेकिन इन्हें हर बीमारी का अचूक नुस्खा नहीं मानना चाहिए। खुद का डॉक्टर बनना तो वैसे भी बहुत ही रिस्की होता है। जरा भी कुछ होने पर बिना डॉक्टरी सलाह के कोई एंटीबायोटिक्स न लें। आइए जानते हैं कि एंटीबायोटिक्स का सही इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए -

  • कभी भी डॉक्टर की सलाह के बगैर एंटीबायोटिक्स न लें। हर बीमारी के लिए अलग प्रकार के एंटीबायोटिक्स होते हैं, जिन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।
  • डॉक्टर मर्ज के हिसाब से ही एंटीबायोटिक्स का कोर्स करने की सलाह देते हैं। दवाओं के कोर्स को पूरा अवश्य करें। हो सकता है कि बीच में ही आपको तबीयत ठीक लगने लगे, पर ऐसे में भी कोर्स अपने मन से बंद न करें। वर्ना साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : जल्दी-जल्दी पड़ते हैं बीमार तो इस ठीक करें अपना इम्यून सिस्टम

  • अगर आप बीच में ही कोर्स बंद कर देंगे तो कुछ बैक्टीरिया जिंदा बच सकते हैं जिनसे आपको फिर से इन्फेक्शन हो सकता है।
  • डॉक्टर जितनी मात्रा में और जिस समय दवा लेने के लिए लिखें, उसे उसी हिसाब से लें। ऐसा न करने पर दवा का सही प्रभाव नहीं हो पाता है।
  • बच्चों को कभी भी बिना सलाह के एंटीबायोटिक्स न दें। उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से ही दवा दिलवाएं।
  • हो सकता है कि आपके आसपास किसी को बुखार या कोई ऐसी समस्या हो जिसके लक्षण आपको खुद में भी नजर आ रहे हों। ऐसी स्थिति में भी वही दवा न ले लें जो वह व्यक्ति ले रहा हो।
  • इंसान के शरीर के मुताबिक अलग एंटीबायोटिक्स असर करते हैं, इसलिए किसी दूसरे व्यक्ति के लिए दिए गए एंटीबायोटिक्स का सेवन बिलकुल न करें।
  • डॉक्टर जिस प्रकार दवा लेने को कहें, उसे उसी प्रकार लें। खाली पेट लेनी हो तो वैसे ही लें, सोने से पहले लेनी हो तो उस प्रकार लें। अगर समझने में कोई मुश्किल आ रही हो तो डॉक्टर से दोबारा पूछ लें।

  • अगर दवा लेेने के तुरंत बाद कोई एलर्जिक रिएक्शन दिखाई दे तो खुद उसका इलाज करने के बजाय तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर आप किसी बीमारी के लिए दवाई ले रहे हों तो एंटीबायोटिक्स का कोर्स करने से पहले डॉक्टर को उसकी जानकारी जरूर दें। स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उपयुक्त यही रहता है कि अपना इलाज खुद न करें और न ही किसी और को यूं ही कोई दवा लेने की सलाह दें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

 

Read More Articles on Healthy Living in Hindi

Read Next

बीमारी में भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, सेहत हो जाएगी ज्यादा खराब

Disclaimer