Doctor Verified

बच्चे किस उम्र में नाम सुनकर रिएक्ट करना शुरू कर देते हैं? डॉक्टर से जानें

घर में बच्चा पैदा होने के बाद पेरेंट्स बचपन से ही उससे बात करना शुरू कर देते हैं और उस दिन का इंतजार करते हैं जब बच्चा नाम पर रिएक्ट करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे किस उम्र में नाम सुनकर रिएक्ट करना शुरू कर देते हैं? डॉक्टर से जानें


घर में जब किलकारी गूंजती है तो पेरेंट्स से लेकर घर के अन्य लोग बच्चे को हर वक्त दुलार करने के लिए तैयार रहते हैं। बचपन में भले ही बच्चा माता-पिता की बात को सुनकर रिएक्ट न करता हो लेकिन फिर भी सभी लोग बच्चे से बातें करते रहते हैं और उस दिन का इंतजार करते हैं जब बच्चा अपना नाम सुनकर रिएक्ट करता है। ये पल बेहद खास होता है लेकिन आजकल के समय में जब ऑटिज्म के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा समय से ये माइलस्टोन पूरा करें। इस लेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव कुमार बता रहे हैं कि बच्चे किस उम्र से नाम सुनकर रिएक्ट करना शुरू करते हैं? अगर आपका बच्चा समय से नाम सुनकर रिएक्ट नहीं करता है तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

बच्चे किस उम्र से नाम सुनकर रिएक्ट करना शुरू करते हैं? - When Should Baby Start Responding To Name Know

डॉक्टर गौरव का कहना है कि पुराने जमाने में ज्यादातर लोग परिवार के साथ रहते थे, ऐसे में बच्चे से बात करने वाले घर में कई लोग होते थे। इसके साथ ही मोबाइल घरों में नहीं होते थे तो बच्चों का बचपन से ही वर्चुअल एक्सपोजर भी नहीं होता है। वहीं आज के समय में लोग बचपन से ही बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। खासकर, 2 साल से छोटे बच्चों को मोबाइल से बिल्कुल दूर रखना चाहिए। डॉक्टर ने कहा कि वर्तमान में लोग अपने बच्चों को खाना खिलाने या सुलाने के लिए मोबाइल में तरह-तरह के वीडियोज दिखाते हैं, जिसे देखकर बच्चा बात तो मान लेता है लेकिन फिर बच्चे को इसकी आदत लग जाती है। जिसके कारण आजकल बच्चों में ऑटिज्म की समस्या बढ़ रही है। 

BABY CARE

इसे भी पढ़ें: उम्र से पहले बड़ा होना हो सकता है एल्डर डॉटर सिंड्रोम का कारण, जानें इसके संकेत

7 महीने से 10 महीने का बच्चा अपना नाम सुनकर रिएक्ट करना शुरू कर देता है। ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक बच्चे को अपना नाम सुनकर उस पर रिएक्ट करना शुरू कर देना चाहिए। अगर बच्चा इस उम्र में भी अपने नाम पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो उसके माता-पिता को चिंता करने की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में, एक डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। कई बार बच्चे अपना नाम नहीं सुनते हैं लेकिन काम की चीजों पर रिएक्ट करने लगते हैं। जैसे कि अगर पेरेंट्स बच्चे का नाम लें तो वो न सुने लेकिन किसी खिलौने, चॉकलेट आदि के नाम पर रिएक्ट करे या बच्चा अपने साथ के बच्चों के साथ न खेलता हो तो भी आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों में हार्ट डिजीज के लिए जिम्मेदार होते हैं ये 5 कारण, पैरेंट्स जरूर रखें ध्यान

बच्चे को जल्दी बोलने के लिए क्या करना चाहिए? - How To Improve Child's Ability To Speak

1. बच्चे को वर्चुअल दुनिया से दूर रखें यानी बचपन से उसे मोबाइल दिखाना शुरू न करें। 

2. बच्चे के साथ खूब बातें करें। ऐसा करने से बच्चा आपको कॉपी करने की कोशिश करेगा।

3. बच्चे के साथ वक्त बिताएं, जो परवरिश पेरेंट्स कर सकते हैं वो परवरिश नैनी या केयर टेकर नहीं कर सकते।

All Images Credit- Freepik

Read Next

शिशु को डायपर रैशेज से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

Disclaimer