युवा तेजी से हो रहे हैं एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के शिकार, बढ़ जाती है रीढ़ की हड्डी

बीमारी के लिहाज से देखा जाए तो युवाओं और बुजुर्गों में कुछ खास फर्क नहीं रह गया है। बिगड़ते लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते युवा कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में एक रिसर्च में साफ हुआ है कि युवा तेजी से एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के शिकार हो रहे हैं। इस रोग में रीढ़ की हड्डी बढ़ जाती है और सख्त हो जाती है। जिसके चलते पीड़ित मरीजों को देर तक बैठने में कठिनाई होती है। एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति चलने-फिरने, उठने बैठने और सही तरह से खड़े होने में भी दिक्कत महसूस करता है। हैरानी की बात यह है कि भारत में हर 100 लोगों में से एक आदमी एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस पीड़ित हैं और इस रोग की शिकायत ज्यादातर किशोरों और 20 से 30 साल की उम्र में होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
युवा तेजी से हो रहे हैं एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के शिकार, बढ़ जाती है रीढ़ की हड्डी


बीमारी के लिहाज से देखा जाए तो युवाओं और बुजुर्गों में कुछ खास फर्क नहीं रह गया है। बिगड़ते लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते युवा कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में एक रिसर्च में साफ हुआ है कि युवा तेजी से एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के शिकार हो रहे हैं। इस रोग में रीढ़ की हड्डी बढ़ जाती है और सख्त हो जाती है। जिसके चलते पीड़ित मरीजों को देर तक बैठने में कठिनाई होती है। एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति चलने-फिरने, उठने बैठने और सही तरह से खड़े होने में भी दिक्कत महसूस करता है। हैरानी की बात यह है कि भारत में हर 100 लोगों में से एक आदमी एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस पीड़ित हैं और इस रोग की शिकायत ज्यादातर किशोरों और 20 से 30 साल की उम्र में होती है।

एक्सपर्ट्ज का कहना है कि हमादे देश में रीढ़ की हड्डी और जोड़ों के दर्द की शिकायत करने वाले गठिया के मरीज काफी कठिनाइयों में जिंदगी बिताते हैं। अगर एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का सही समय पर इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की स्थिति खराब हो जाती है। यह बात रूमैटोलॉजी के भारतीय जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में भी कही गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के जीवन की गुणवत्ता (डब्ल्यूएचओ क्यूओएल-बीईआरएफ) सूचकांक यह दर्शाता है एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों की जिंदगी में शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय कारकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस सूजन-संबंधी और ऑटोइम्यून बीमारी है जो रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है। एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस से पीड़ित युवाओं की अकादमिक और पेशेवर प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी मानसिक सेहत भी प्रभावित होती है।

इसे भी पढ़ें : डिहाइड्रेशन का संकेत हैं ये 5 बातें, गर्मी में रहें सावधान

विशेषज्ञों की माने तो देश में एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के करीब 10 लाख मरीज हैं, जबकि इससे पीड़ित अनेक मरीजों के वास्तविक आंकड़े प्रकाश में नहीं आते हैं, क्योंकि वे इससे बीमारी से अनजान हैं। एक अध्ययन में बताया गया है कि हालांकि नॉनस्टेरॉइडल एंटी इनफ्लेमेटरी ड्रग्स जिसे आम बोलचाल की भाषा में पेनकिलर्स कहा जाता है, को एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीज ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के ज्यादातर मरीज पेनकिलर लेने के बावजूद हड्डियों की अकड़न और दर्द से जूझते रहते हैं, जिससे शरीर की संरचना को नुकसान पहुंचता है और जोड़ों में सूजन के कारण रीढ़ की हड्डी बहुत सख्त हो जाती है। यह विकलांगता का का कारण बनता है और मरीज को अपनी जिंदगी की गुणवत्ता (क्यूओएल) से समझौता करना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए एडवांस्ड थेरेपी प्रभावी होती है।

चेन्नई के स्टेनले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रूमैटोलॉजिस्ट डॉ. एम. हेमा ने कहा, "जिंदगी को बेहतरीन और खूबसूरत अंदाज में जीना एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के ज्यादातर मरीजों के सामने एक चुनौती है। उन्होंने कहा, "एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज नहीं होने से मरीजों को चलने-फिरने में तकलीफ हो सकती है। उनको अपनी दिनचर्या के कामों को करने में परेशानी हो सकती है और दफ्तर में लंबे समय तक बैठने में कठिनाई हो सकती है, जिससे मरीज की जिंदगी की गुणवत्ता असर पड़ता है।"

उन्होंने कहा कि भारत में इसके इलाज के बेहतर विकल्प जैसे बायोलॉजिक्स मौजूद हैं, जो हड्डियों के बीच किसी और हड्डी को बनने से रोकते हैं। नई दिल्ली में एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दानवीर भादू ने कहा कि एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस एक पुरानी और शरीर में कमजोरी लाने वाली बीमारी है। हालांकि, अलग-अलग कारणों से मरीजों को इसके बेहतर इलाज के विकल्प नहीं मिल पाते। बायोलॉजिक थेरेपी अपनाकर हम शरीर की संरचनात्मक प्रक्रिया में नुकसान को कम से कम कर सकते है और मरीजों में चलने-फिरने की स्थिति में सुधार कर सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा, 2025 तक टीबी मुक्‍त होगा भारत

Disclaimer