बालों पर इस तरह से लगाएंगे संतरे का पाउडर, तो दूर होगी कई समस्याएं

Orange Powder for Hair: अपने बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों से बने पाउडर का यूज कर सकते हैं।

Written by: Anju Rawat Updated at: 2023-01-22 11:30

Orange Powder Benefits for Hair: कोई भी फल हो या सब्जी, हम अकसर इनके छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फलों और सब्जियों के छिलकों का उपयोग कई तरह की स्वास्थ्य, त्वचा और बालों की समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इसमें संतरे की छिलके भी शामिल है। संतरे के छिलकों में विटामिन सी, फाइबर, विटामिन ए, फोलेट, राइबोफ्लेविन, थायमिन और विटामिन बी6 पाया जाता है। कई लोग त्वचा में निखार लाने के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि संतरे के छिलकों से दाग-धब्बों, मुहांसों को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि संतरे के छिलकों को बालों की समस्याओं को भी दूर करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। संतरे के छिलकों के पाउडर से बालों से डैंड्रफ, इंफेक्शन को ठीक किया जा सकता है। साथ ही यह बालों को चमकदा, शाइनी और मुलायम भी बनाता है। तो चलिए, जानते हैं बालों पर संतरे के छिलकों का पाउडर लगाने के फायदे (Orange Powder Benefits for Hair in Hindi)-

बालों पर संतरे के छिलकों का पाउडर लगाने के फायदे- Orange Powder Benefits for Hair

बालों को शाइनी बनाए

अगर आपके बाल ड्राई, रूखे और बेजान है, तो आप संतरे के छिलकों के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। संतरे के छिलकों में मौजूद तत्व बालों को शाइनी और मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलकों का पाउडर लें, इसमें नारियल तेल मिलाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं। बालों को शाइनी बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- रूखे बेजान बालों के लिए संतरे को पीस कर इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, जानें फायदे

बालों की कंडीशनिंग करे

संतरे के छिलके बालों की कंडीशनिंग में भी मदद कर सकती है। दरअसल, संतरे के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। ये गुण बालों को प्रदूषण और धूल-मिट्टी से बचाते हैं। इससे बाल डैमेज होने से बचते हैं। अगर आप बालों पर संतरे के छिलकों का पाउडर यूज करेंगे, तो इससे बालों की कंडीशनिंग होगी। बाल शाइनी और बाउंसी भी बनेंगे।

बेजान बालों से छुटकारा

सर्दियों में अकसर बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। अगर आपके बाल भी बेजान, पतले हैं, तो आप संतरे के छिलकों के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। संतरे के छिलकों का पाउडर बालों को मजबूत बनाता है। इससे कमजोर, बेजान और रूखे बालों से छुटकारा मिल सकता है। 

बालों की ग्रोथ करे

संतरे के छिलकों में विटामिन ए और विटामिन बी पाया जाता है। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार संतरे के छिलकों से बने हेयर मास्क को अप्लाई करेंगे, तो इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है। बालों की ग्रोथ करने के लिए आप संतरे के छिलकों का पाउडर लगा सकते हैं। संतरे के छिलके बालों की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। 

डैंड्रफ से छुटकारा 

अगर आपके सिर पर डैंड्रफ हो गया है, तो आप संतरे के छिलकों के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। संतरे के छिलकों का उपयोग करने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप संतरे के छिलकों का पाउडर बनाएं। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें। डैंड्रफ होने पर आप इसे सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- आपका रूप दमकाने में मदद करेंगे संतरे के बचे हुए छिलके, इन 3 तरीकों से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क

बालों पर संतरे का छिलका कैसे लगाएं?- How to Apply Orange Peel for Hair in Hindi

आप बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें। इन्हें अच्छी तरह से पीस लें। अब आप इसमें नारियल तेल, एलोवेरा, गुलाब जल या फिर ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे से एक घंटे बाद बालों को ताजे पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं।

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News