Anjeer with Milk for Weight Gain: अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अंजीर और दूध को एक साथ मिलाकर ले सकते हैं। वजन बढ़ाने के लिए अंजीर और दूध-
Anjeer with Milk Benefits for Weight Gain in Hindi: सर्दियों में अंजीर, बादाम, किशमिश, खजूर, गुड़ आदि का सेवन लोग अधिक मात्रा में करते हैं। क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है। ऐसे में इन चीजों को खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है और शरीर में एनर्जी का स्तर भी अधिक बना रहता है। जो लोग दुबले-पतले और काफी कमजोर हैं, वे भी अपना वजन बढ़ाने के लिए इन चीजों का सेवन काफी अच्छी मात्रा में करते हैं। लेकिन अगर आप सीधे तौर पर अंजीर, बादाम या खजूर आदि खाते हैं, तो आपका वजन तेजी से नहीं बढ़ सकता है। अगर आप सच में वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अंजीर को दूध में मिलाकर खा सकते हैं। अंजीर और दूध का कॉम्बिनेशन आपको वजन बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में अंजीर और दूध खाने से वजन बढ़ सकता है (Does Fig with Milk Increase Weight?)? वजन बढ़ाने के लिए अंजीर और दूध के फायदे क्या हैं? या फिर वजन बढ़ाने के लिए अंजीर और दूध को कब-कैसे खाना चाहिए? (Anjeer with Milk Benefits for Weight Gain in Hindi)
अंजीर में पोषक तत्वों की मात्रा काफी अधिक होती है। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अंजीर और दूध को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
वजन बढ़ाने के लिए आप अंजीर और दूध पी सकते हैं। आप रात को दूध में अंजीर (fig with Milk at Night in Hindi) मिलाकर पी सकते हैं। रात को अंजीर और दूध एक साथ लेने से आपको वजन बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही आपको रात में नींद अच्छी आएगी, सुबह पेट आसानी से साफ होगा।
वजन बढ़ाने के लिए आप अंजीर और दूध को रात के समय ले सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध में 2-3 अंजीर डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह से उबाल लें। फिर छानकर सोते समय अंजीर वाला दूध पी लें। रोजाना रात को अंजीर और दूध मिलाकर पीने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। अगर आप अंजीर को दूध में उबालकर नहीं लेना चाहते हैं, तो आप सीधे तौर पर भी दूध के साथ अंजीर खा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेट की इन 5 समस्याओं को दूर करना सकता है अंजीर, जानें खाने का सही तरीका
Vajan Badhane ke Liye Anjeer or Dudh ke Fayde: अगर आप दुबले-पतले और कमजोर हैं, तो अंजीर और दूध को एक साथ मिलाकर खा सकते हैं। आप रात को अंजीर और दूध ले सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।