Amitabh Bachchan Health Update: डिस्‍चार्ज होने की खबर को लेकर अमिताभ ने किया ट्वीट, चैनल को लगाई लताड़!

अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, ऐश्‍वर्या और आराध्‍या अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। लेकिन गुरुवार को अमिताभ बच्‍चन को लेकर एक फर्जी खबर चलने लगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Amitabh Bachchan Health Update: डिस्‍चार्ज होने की खबर को लेकर अमिताभ ने किया ट्वीट, चैनल को लगाई लताड़!

Amitabh Bachchan Fake Discharge News: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन  (Abhishek Bachchan) के अलावा बहू ऐश्‍वर्या और पोती आराध्‍या कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मुंबई के पिछले कई दिनों से नानावती अस्‍पताल में भर्ती हैं। उनका अभी इलाज चल रहा है। वहीं, बच्‍चन परिवार को लेकर अधिकांश 'ब्रेकिंग न्‍यूज टाइप' खबरिया चैनल सूत्रों के हवाले खबर चलाते रहते हैं। आज यानी बृहस्‍पतिवार को भी कई मीडिया ने अमिताभ के डिस्‍चार्ज होने की खबर चला दी। खबर वायरल होने के बाद अमिताभ बच्‍चन ने भी बिना देर किए एक चैनल खबर को रिपोस्‍ट करते हुए लताड़ लगाई है। 

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2020

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा- यह खबर गलत, गैरजिम्‍मेदार, फर्जी और असंशोधनीय झूठ है। उनके इस पोस्‍ट के बाद से उनके प्रशंसक भी चैनल को आड़े हाथ ले रहे हैं। पोस्‍ट वायरल हो रही है।

दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को पिछले दिनों COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था। वर्तमान में दोनों का मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिति स्थिर है। दोनों पिता-पुत्र को एक सप्ताह से अधिक समय पहले से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मगर गुरुवार को अमिताभ बच्‍चन को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर दौड़ने लगी। जिसमें कहा जाने लगा कि, "बॉलीवुड के महानायक कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उम्‍मीद की जा रही है कि उन्‍हें जल्द ही अस्‍पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। अस्पताल प्रशासन के सूत्रों के आधार पर भी खबरों को तोड़-मरोड़कर दिखाया जाने लगा। जिनमें बताया गया कि उनका ब्‍लड टेस्‍ट और सिटी स्कैन भी किया गया है और उन्हें एक या दो दिनों में छुट्टी मिल सकती है।"

 
 
 
View this post on Instagram

... is all that I can muster .. for now ♥️

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onJul 20, 2020 at 9:13am PDT

अस्‍पताल में हैं एश्‍वर्या और आराध्‍या

अमिताभ और अभिषेक के साथ-साथ ऐश्‍वर्या और आराध्‍या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पहले पिता-पुत्र को अस्‍पताल में भर्ती किया गया था, जबकि ऐश्‍वर्या और आराध्‍या को होम क्‍वारंटीन किया गया था। मगर चार दिन बाद ही अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण इन्‍हें भी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल बच्‍चन परिवार के चारो सदस्‍य नानावती अस्‍पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

क्या कभी बुढ़ापे को भी टाला जा सकता है? जानें क्या कहता है बुढ़ापा रोकने के लिए किया गया ये शोध

Disclaimer