दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है, लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं, हजारों लोग इस वायरस से पीड़ित होने के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन इस बीच कई लोग कोरोना वायरस से जिंदगी की लड़ाई जीत कर वापस आएं हैं। कोरोना वायरस को हरा कर वापस आए लोग दूसरे लोगों को अपना अनुभव बता रहे हैं और उन्हें हिम्मत देने का काम कर रहे हैं।
ऐसे कई लोग सामने आ चुके हैं जिन्होंने कोरोना वायरस से लड़कर अपनी जिंदगी हासिल की है, उन सभी ने दूसरे लोगों को अपना अनुभव साझा करते हुए लोगों को हिम्मत दी है। इसी क्रम में अमेरिका के एक पत्रकार भी सामने आए हैं। अमेरिकन टीवी के पत्रकार क्रिस कुओमो ने अपनी आपबीती बताई और बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना वायरस से जीत हासिल की। सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो में अमेरिकन पत्रकार क्रिस कुओमो ने अपना अनुभव साझा किया।
View this post on Instagramटॉप स्टोरीज़
क्रिस को ऐसे दिखे थे वायरस के लक्षण
अमेरिकी पत्रकार क्रिस कुओमो ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस के प्रकोप ने अपना शिकार बनाया था और उन्हें इसके लक्षण देखने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर अपने डॉक्टर से संपर्क किया और उन्हें इन सभी लक्षणों के बारे में बताया। कुओमो ने बताया कि उन्हें इके लक्षण कुछ ऐसे नजर आए: सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार, थकावट, आराम करने का मन करना।
क्रिस कुओमो ने जिस डॉक्टर से इस बारे में संपर्क किया उन्होंने क्रिस को स्वस्थ करने में काफी मदद की है। क्रिस के डॉक्टर ने उनसे पूछा कि उन्हें किस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं। तो इसके जवाब में क्रिस ने उन्हें बताया कि उन्हें, सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार, थकावट और काफी आराम करने का मन कर रहा है। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि तुम अगर ठीक होना चाहते हो तो मैं तुम्हें जैसा कहता हूं तुम वैसा करो।
इसे भी पढ़ें: Covid 19: क्या10 सेकेंड तक बिना खांसे-छीकें सांस रोकने से नहीं होगा कोरोना? जानें सिर्फ खांसी ही कोरोना नहीं
ऐसे की कोरोना वायरस से जंग
क्रिस कुओमो के डॉक्टर ने उन्हें कहा तुम्हें काफी ज्यादा थकावट हो रही है और तुम सिर्फ आराम करना चाह रहे हो तो तुम एक्टिव रहने की कोशिश करो। क्रिस ने बताया कि वो बहुत ही मुश्किल के साथ अपने आपको एक्टिव कर पा रहे थे। इसके बाद डॉक्टर ने उनसे कहा कि तुम्हारे शरीर में दर्द हो रहा है तो तुम अपनी बॉडी को स्ट्रेच करो। फिर डॉक्टर ने क्रिस से कहा कि सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुम कम से कम 10 सेकेंड तक अपनी सांसें रोक कर रखो। इसके अलावा क्रिस के डॉक्टर ने कहा कि तुम पहले जैसी अपनी डाइट रखो।
क्रिस ने बताया कि उनके डॉक्टर ने कहा कि ये वायरस चाहता है कि तुम ये सब चीजें न करो जिससे की वो पूरी तरह शरीर में फैलने का काम करेगा। लेकिन अगर तुम्हें इस वायरस से लड़ना है तो अपने आपको मजबूत करना होगा, तभी तुम इस वायरस से जीत सकते हो। ऐसा करते-करते क्रिस ने कोरोना वायरस से जीत हासिल कर ली।
इसे भी पढ़ें: 5000 रुपये की लागत से बना ये रोबोट कोरोना के मरीजों की देखभाल में कर सकता है मदद, इंटरनेट से होता है कंट्रोल
‘डॉक्टर के कहने पर सब किया’
क्रिस ने बताया कि मेरे फेफड़ों में वायरस पाया गया था जिसकी वजह से मुझे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन डॉक्टर के कहने पर मैंने वो सब किया जो उन्होंने मुझे करने को कहा। इसके साथ ही मैंने ये सब इसलिए भी किया क्योंकि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं या फिर जिनसे मैं प्यार करता हूं वो सब भी स्वस्थ रह सके और उन तक ये वायरस न पहुंच सके। इसी तरह मैंने वायरस से लड़कर अपनी जीत हासिल की।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi