अमेरिकन एक्ट्रेस एमी शूमर को हुआ कुशिंग सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण और कारण

अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर एमी शूमर ने अपने कुशिंग सिंड्रोम से पीड़ित होने की जानकारी दी है। चलिए जानते हैं इस सिंड्रोम के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अमेरिकन एक्ट्रेस एमी शूमर को हुआ कुशिंग सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण और कारण


अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर एमी शूमर अपनी फिटनेस को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया को अपने कुशिंग सिंड्रोम डाइग्रोस होने की जानकारी दी है। दरअसल, कुछ इंटरव्यू के दौरान लोगों ने उनके मुंह पर हो रही पफीनेस को लेकर कमेंट्स किए जिसके बादी एमी ने खुलासा किया कि वे कुशिंग सिंड्रोम से पीड़ित हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस बीमारी के कारण और लक्षण के बारे में।  

क्या है कुशिंग सिंड्रोम? What is Cushing Syndrome

कुशिंग सिंड्रोम एक प्रकार का हार्मोनल डिसऑर्डर है। यह समस्या आमतौर पर शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन के बढ़ने की वजह से होती है। दरअसल, ज्यादा स्ट्रेस में रहने से शरीर कोर्टिसोल नामक स्ट्रेस हार्मोन का अधिक उत्पादन करने लगता है, जिस कारण कुशिंग सिंड्रोम की समस्या होने लगती है। यह समस्या आमतौर पर गलत दवाओं का सेवन करने या फिर ड्रग्स और स्टीरॉइड्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से होती है। इस बीमारी से धीरे-धीरे शरीर में बोन लॉस भी होने लगती है। कंधे, चेहरे और त्वचा पर इसका असर देखने को मिल सकता है। 

कुशिंग सिंड्रोम के कारण Cushing Syndrome Causes 

  • कुशिंग सिंड्रोम होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। 
  • इस सिंड्रोम होने के पीछे ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट रेट तेज होने को भी जिम्मेदार माना जाता है। 
  • कई बार डिप्रेशन को नजरअंदाज करने और वजन बढ़ने से भी यह समस्या होती है। 
  • हाई कोलेस्ट्रॉल और टाइप 2 डायबिटीज होने पर भी यह सिंड्रों हो सकता है। 

कुशिंग सिंड्रोंम के लक्षण Cushing Syndrome Symptoms

  • कुशिंग सिंड्रोम होने पर आपके चेहरे, गर्दन या फिर छाती के आस-पास के हिस्से का वजन बढ़ सकता है। 
  • यह सिंड्रोम होने पर हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज भी हो सकती है। 
  • इस स्थिति में चोट लगने के बाद उसे पूरी तरह ठीक होने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। 
  • ऐसे में चेहरे पर लालिमा आने के अलावां चेहरे, गर्दन, ब्रेस्ट और जांघों पर सामान्य से अधिक हेयर ग्रोथ हो सकती है।  
  • ऐसे में आपको बार-बार पेशान आने के साथ ही मूड में बदलाव होने जैसी समस्या भी हो सकती है। 
  • कुशिंग सिंड्रोम होने पर कई बार आपको डिप्रेशन और एंग्जाइटी का भी सामना करना पड़ सकता है। 

Read Next

आप भी अक्‍सर लेते हैं एंटीबायोटिक दवा? तो ध्यान में रखिए डॉक्टर की ये 3 बातें

Disclaimer