Aloevera Turmeric and Besan Face Pack Benefits: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कोई इसके लिए स्किन केयर ट्रीटमेंट लेता है, तो कोई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, तो घरेलू उपायों से ही खूबसूरती पर चार चांद लगाने की कोशिश करते हैं। अगर आपको भी घरेलू उपायों पर यकीन है, तो आप एलोवेरा, हल्दी और बेसन के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा, हल्दी और बेसन से बना फेस पैक (Aloevera Turmeric and Besan Face Pack in Hindi) त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक लगाएंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी। आइए, जानते हैं चेहरे पर एलोवेरा, हल्दी और बेसन लगाने के फायदे और तरीका-
चेहरे पर एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक लगाने के फायदे- Aloevera Turmeric and Besan Face Pack Benefits in Hindi
1. पिंपल्स से छुटकारा
चेहरे के कील-मुंहासे और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा, हल्दी और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं। एलोवेरा और हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। एलोवेरा त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और पिंपल्स ठीक करने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो आप इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. दाग-धब्बों से छुटकारा
चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट्स मिटाने के लिए भी एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। हल्दी में मौजूद गुण त्वचा के धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगाएंगे, तो इससे आपकी त्वचा एकदम साफ होने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- त्वचा के पुराने दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान घरेलू नुस्खे
3. डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे
बेसन में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के सारे डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है और त्वचा क्लीन नजर आती है। एलोवेरा, हल्दी और बेसन का फेस पैक त्वचा से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेस्ड को भी रिमूव करता है।
4. त्वचा को हाइड्रेट रखे
जब त्वचा हाइड्रेट रहती है, तो निखार बना रहता है। इससे चेहरा साफ और खूबसूरत नजर आता है। एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आपको बता दें कि एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इस फेस पैक को जरूर अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे से झाइयां और दाग धब्बे कैसे मिटाएं? जानें 5 उपाय
5. त्वचा की रंगत में सुधार करें
चेहरे की रंगत में सुधार करने के लिए भी आप एलोवेरा, बेसन और हल्दी फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक को लगाएंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और स्किन साफ और क्लियर नजर आने लगेगी।
चेहरे पर एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक बनाने का तरीका
- इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकीभर हल्दी लें।
- अब इसमें गुलाब जल मिक्स करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं।
आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एलोवेरा, हल्दी और बेसन फेस पैक लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।