हेयर ग्रोथ के लिए स्‍कैल्‍प पर लगाएं एलोवेरा स्‍क्रब, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Aloe Vera Scalp Scrub: मानसून में नमी के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में आप एलोवेरा से बने स्‍कैल्‍प स्‍क्रब का प्रयोग कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ग्रोथ के लिए स्‍कैल्‍प पर लगाएं एलोवेरा स्‍क्रब, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Scalp Scrub For Hair Growth: हम जब भी हेयर केयर शब्‍द सुनते हैं, तो बालों की सेहत के बारे में सोचते हैं। लेक‍िन स्‍कैल्‍प की सेहत भी बालों से जुड़ी है। अगर आपका स्‍कैल्‍प हेल्‍दी नहीं है, तो बालों में डैंड्रफ, ड्राईनेस, हेयर फॉल जैसी समस्‍याएं शुरू होने लगेंगी। स्‍कैल्‍प में गंदगी च‍िपकने से बैक्‍टीर‍िया बढ़ने लगते हैं। इससे स्‍कैल्‍प में इन्‍फेक्‍शन हो जाता है और बालों की ग्रोथ रुक सकती है। स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखने के ल‍िए डीप क्‍लींज‍िंग जरूरी है। लेक‍िन केवल शैंपू लगाने से स्‍कैल्‍प पूरी तरह साफ नहीं होता। बल्‍क‍ि शैंपू के बाद, स्‍कैल्‍प को ठीक से साफ न करने के कारण शैंपू के कण भी स्‍कैल्‍प में च‍िपके रह जाते हैं। ऐसे में आपको स्‍कैल्‍प स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। ज‍िस तरह त्‍वचा को गहराई से साफ करने के ल‍िए हम स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते हैं वैसे ही स्‍कैल्‍प को साफ करने के ल‍िए स्‍कैल्‍प स्‍क्रब का प्रयोग कर सकते हैं। च‍िंंता न करें, हम आपको बाजार से स्‍कैल्‍प स्‍क्रब खरीदने की सलाह नहीं देंगे। हेयर ग्रोथ के ल‍िए स्‍कैल्‍प स्‍क्रब को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। वैसे तो कई नेचुरल जड़ी-बूट‍ियों से स्‍क्रब तैयार कर सकते हैं लेक‍िन मानसून में एलोवेरा से बने स्‍कैल्‍प स्‍क्रब (Aloe Vera Scalp Scrub) का इस्‍तेमाल ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा। एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। यह हेयर ग्रोथ में भी फायदेमंद है। तो चल‍िए जानते हैं एलोवेरा स्‍कैल्‍प स्‍क्रब को बनाने का तरीका और फायदे। 

aloe vera scalp scrub

बालों के ल‍िए एलोवेरा स्‍कैल्‍प स्‍क्रब के फायदे- Aloe Vera Scalp Scrub Benefits 

  • एलोवेरा स्‍कैल्‍प स्‍क्रब की मदद से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को साफ करने में मदद म‍िलती है और स्‍कैल्‍प एक्‍सफोल‍िएट होता है।
  • डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प एक्‍ने का इलाज होता है। 
  • स्‍कैल्‍प स्‍क्रब की मदद से इन्‍फेक्‍शन से बचाव होता है।
  • हेयर ग्रोथ के ल‍िए स्‍कैल्‍प स्‍क्रब फायदेमंद माने जाते हैं।
  • स्‍कैल्‍प का हेल्‍दी पीएच लेवल बनाए रखने के ल‍िए स्‍कैल्‍प स्‍क्रब फायदेमंद होता है।
  • कमजोर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद म‍िलती है।
  • बालों को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलती है।

इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ और खुजली से परेशान हैं, तो इस्तेमाल करें ये 3 DIY स्कैल्प स्क्रब

घर पर बनाएं एलोवेरा स्‍कैल्‍प स्‍क्रब- How To Make Aloe Vera Scalp Scrub 

सामग्री: दालचीनी पाउडर, ब्राउन शुगर, ताजा एलोवेरा जेल 

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा का ताजा जेल न‍िकाल लें।
  • इसमें दालचीनी पाउडर और ब्राउन शुगर को म‍िलाएं। 
  • स्‍कैल्‍प स्‍क्रब तैयार है, इसे ताजा ही स्‍कैल्‍प पर लगाना चाह‍िए। 
  • स्‍कैल्‍प स्‍क्रब में कॉफी भी म‍िला सकते हैं। यह भी अच्‍छा व‍िकल्‍प है। 

स्‍कैल्‍प स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Scalp Scrub 

एलोवेरा में 20 तरह के अम‍िनो एस‍िड होते हैं। इससे बालों को हेल्‍दी रखने में मदद म‍िलती है। जानें स्‍कैल्‍प स्‍क्रब इस्‍तेमाल करने का तरीका-   

  • सबसे पहले स्‍कैल्‍प को गीला करें। 
  • फ‍िर इसे सर्कुलर मोशन में स्‍कैल्‍प पर लगाएं। 
  • अब 20 म‍िनट के ल‍िए स्‍कैल्‍प पर स्‍क्रब लगाकर छोड़ दें। 
  • 5 म‍िनट माल‍िश करने के बाद गुनगुने पानी से स्‍कैल्‍प को साफ कर लें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। हेयर केयर से जुड़ी अन्‍य जानकारी के ल‍िए ओनलीमायहेल्‍थ का हेयर केयर सेक्‍शन पढ़ें।   

Read Next

बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ते और कलौंजी का तेल, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer