बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ते और कलौंजी का तेल, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

बालों के टूटने, झड़ने और ड्रैंडफ आदि समस्याओं को दूर करने के लिए आप करी पत्ते और कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ते और कलौंजी का तेल, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

Curry Leaves And Kalonji Oil Benefits For Hair: आज के समय हर व्यक्ति लंबे और घने बाल पाना चाहता है। लेकिन हमारी खानपान की गलत आदते और प्रदूषण की वजह से बालों की ग्रोथ पर कम हो जाती है। साथ ही बाल समय से पहले पतले और कमजोर होकर टूटने व झड़ने लगते हैं। इसके साथ ही बालों को पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से उनमें रुसी होने लगती है। साथ ही कई लोगों के बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इनके कैमिकल्स बालों को डैमेज करने का ही काम करते हैं। बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप करी पत्ते और कलौंजी का उपयोग कर सकते हैं। करी पत्ते और कलौंजी के तेल से बालों की कई समस्याए सदियों से दूर की जा रही हैं। इस तेल में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के झड़ने को रोकने और बालों की ग्रोथ में सहायक होता है। इससे सिर की त्वचा मॉइस्चर होती है जिससे बालों के रूखे होने और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस लेख में आपको आगे करी पत्ते और कलौंजी के तेल (Curry Leaves And Kalonji Oil For Hair) से बालों को होने वाले फायदों को विस्तार से बताया गया है।

करी पत्ते और कलौंजी के तेल से बालों को मिलते हैं कई फायदे - Benefits Of Curry Leave And Kalonji Oil For Hair In Hindi

बालों की ग्रोथ में सहायक

करी पत्ते और कलौंजी के तेल से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं। इन दोनों के तेल में फैट एसिड पाया जाता है, जो बालों की जडों को पोषित करने का काम करता है। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और आपके बाल कुछ ही दिनों में बढ़ने लगते हैं। इसके साथ ही आपके बाल घने भी होते हैं। इस तेल पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाते हैं। जिससे बालों की ग्रोथ होती है।

इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे मेथी और करी पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका

curry leaves and kalonji oil for hair

बालों का झड़न करें कम

करी पत्ते और कलौंजी के तेल में बीटा कैरोटीन पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती है। इन दोनों ही पोषक तत्वों से बालों के झड़ने की समस्या कम होती है और बालों को गहराई से पोषण मिलता है।

बालों को रखें काला 

पोषण की कमी की वजह बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। यदि आपको भी इस तरह की परेशानी है तो ऐसे में आप करी पत्ते और कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वह समय से सफेद नहीं होते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन होता है ठीक

बालों में करी पत्ते और कलौंजी के तेल की मसाज करने से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन आसानी से पहुंचती है और बालों से जुड़ी समस्याएं कम होती है।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं दही और केले से बना हेयर मास्क, दूर होंगी ये 3 समस्याएं

बालों को बनाएं शाइनी

करी पत्ते और कलौंजी के तेल से आप बालों को शाइनी बना सकते हैं। इस तेल में मौजूद गुणों से बालों को पोषण मिलता है। साथ ही बालों की समस्याएं कम होती है, जिसकी वजह से बालों में चमक आती है।

इस तेल को बनाने का तरीका 

इसे बनाने के लिए आप नारियल तेल में कुछ करी पत्ते और करीब आधा चम्मच कलौंजी के बीज डाल उबाल लें। जब तेल गर्म हो जाए तो गैस को बंद करें और इसे ठंडा होने पर एक बोतल में भर लें। जब जरुरत हो इस तेल से सिर की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको बालों पर फर्क देखने को मिलेगा।

Read Next

बालों पर लगाएं ऑलिव ऑयल, शहद और दालचीनी से बना मास्क, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

Disclaimer