
ब्रिटेन में आए कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अब खबर मिल रही है कि दक्षिण अफ्रीका में भी नया स्ट्रेन मिला है।
ब्रिटेन में कोरोना ने एक नए रूप में फिर से हड़कंप मचा दिया है। ऐसे में भारत सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है और हर मुमकिन कदम उठा रही हैं, जिससे ये रूप अपने देश में ना घुस जाए। ऐसे में यूके (यूनाइटेड किंगडम) से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं। फ्लाइट को स्थगित करने का समय 22 दिसंबर, रात 11.59 से 31 दिसंबर, रात 11.59 तय किया गया है। सरकार द्वारा ये कदम यूके में आए नए स्ट्रेन के कारण लिया गया है। बता दें कि अब एक नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है, जिसके कारण लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है।
There are reports from the United Kingdom that new virus strain is spreading at an alarming rate. Therefore, we've decided from 23.59 hours of 22 December all flights to & from UK will be temporarily suspended till 31 December 2020:Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/V7cZ3qZllv
— ANI (@ANI) December 21, 2020
यूके के स्ट्रेन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और भारत में इस परेशानी के पैर फैलाने से पहले ही रोक लगाने की मांग की। वहीं सभी ट्रांजिट फ्लाइट्स से आने वाले यूके यात्रियों को एयरपोर्ट्स कोरोना टेस्ट (आरटी-पीसीआर RT-PCR) देना होगा। ये टेस्ट उन लोगों के लिए अनिवार्य है। वहीं अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटिन कर दिया जाएगा। बता दें कि ये फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लिया गया है, जिससे अपने देश में कोरोना के नए स्ट्रेन को आने से रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के मरीजों में सामने आ रहे हैं खतरनाक फंगल इंफेक्शन के मामले, कई मरीजों की गई आंखों की रोशनी
Considering the prevailing situation in the UK, Indian govt has decided that all flights originating from the UK to India shall be temporarily suspended till 11:59 pm, 31st December. This suspension to start w.e.f. 11.59 pm, 22nd December: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/ruSRpspbak
— ANI (@ANI) December 21, 2020
इन यूरोपीय देशों में भी यूके के प्रति लगा प्रतिबंध
बता दें कि केवल भारत ही नहीं बल्कि इटली, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, आयरलैंड और बुल्गारिया में पहले से ही यूके के प्रति ट्रैवल बैन लगा चुके हैं। रविवार को 48 घंटे के लिए फ्रांस ने आधी रात से ही यूके की सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। जबकि आयरलैंड के साथ नीदरलैंड और लातिविया ने भी 31 दिसंबर तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। अगर चेक गणराज्य की बात करें तो यूके यात्री को 10 दिन का क्वारंटीन झेलना पड़ेगा। इन देशों में इस्टोनिया भी शामिल हैं, जिसने 31 दिसंबर कर यूके की यात्रा को रोक दिया है।
क्या है कोरोना का ये नया स्ट्रेन
इस नए स्ट्रेन का नाम वीयूआई-202012/01रखा गया है। बता दें कि म्यूटेशन के 17 परिवर्तन के सेट के जरिये इसे समझाया गया है। इस स्ट्रेन को पहले के मुकाबले अधिक संक्रामक माना जा रहा है। ये स्ट्रेन 70 फीसदी अधिक संक्रामक है। कोविड अभी तक अपनी उत्पत्ति के बाद 25 बार म्यूटेट हो चुका है। बता दें कि यह ब्रिटेन में वायरस का सबसे कॉमन वर्जन है।
कोविड के नए स्ट्रेन का पता सितंबर में चला था। वहीं नवंबर में कोरोना संक्रमण के लंदन में एक चौथाई मामले सामने आए थे। बीते सात दिनों की बात करें तो, आए मामलों में से 60 प्रतिशत मामले नए स्ट्रेन से जुड़े हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि वायरस की गति को अनदेखा करना सही नहीं। जब वायरस ने हमले का तरीका बदला है तो हमें बचाव का तरीका भी बदलना होगा। बता दें कि वायरस ने अपना ज्यादा आतंक लंदन दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी ब्रिटेन मचाया है। ऐसे में वहां पर टियर 4 लॉकडाउन लगा है।
दक्षिण अफ्रीका का नया स्ट्रेन
इन्हीं खबरों के बीच एक और खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में भी एक नया स्ट्रेन मिला है। वहां पर अचानक से संक्रमण और उसके कारण होने वाली मौतों के मामलों में वृद्धि हुई है। दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन ब्रिटेन के स्ट्रेन से अलग है। वैज्ञानिकों ने इस वायरस की पहचान 501.v2 के रूप में की है।
Read more articles on Health-News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।