नाइट विजन खराब कर सकता है एल्कोहल का ज्यादा सेवन

हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि एल्कोहल का ज्यादा सेवन रात को आपकी देखने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नाइट विजन खराब कर सकता है एल्कोहल का ज्यादा सेवन


alcohal affects on eyesबहुत अधिक शराब पीना आंखों की समस्या पैदा कर सकता है। जी हां, हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं रात को उनकी आंखों की रोशनी कम हो सकती है।

 

हाल में हुए यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा के शोध की मानें तो अधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को रात में दृष्टिहीनता की समस्या अधिक होती है।

 

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर पाया है कि नशे की हालत में छवि की ऑप्टिकल क्वालिटी प्रभावित होती है जिससे आंखों पर चढ़ी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचता है और देखने की क्षमता घटती है।

 

एल्कोहल में मौजूद इथेनॉल नामक तत्व आंसुओं के जरिए आंखों की ऊपरी परत यानी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचाता है जिससे रात के समय देखने में दिक्कत हो सकती है। इसके कारण हम जो कुछ देखते हैं वह हमें धुंधला प्रतीत होता है।

 

source जर्नल ऑफ ऑप्टेमोलॉजी

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

सेहत के लिए खतरनाक है पालतू जानवरों को चूमना

Disclaimer