अगर आप अपने पालतू कुत्ते या अन्य किसी जानवर को अक्सर चूमते हैं तो यह आपके लिए सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। जी हां, हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि पालतू जानवरों को चूमने से आपको संक्रमण हो सकता है।
न्यूजीलैंड की मैस्से यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो पालतू जानवरों को चूमने वाले लोगों को एंटीबायोटिक रजिस्टेंस संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। यानी उनके शरीर पर एंटीबायोटिक्स का प्रभाव ही नहीं पड़ता है।
शोधकर्ता निजेल फ्रेंच के अनुसार, ''पशुओं के शरीर में एंटीबायोटिक्स की अधिकता के कारण इनके संपर्क से एंटीबायोटिक का असर खत्म होने लगता है। जिससे सामान्य संक्रमण भी उपचार न हो पाने के कारण बड़ा खतरा हो जाता है।''
इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने तीन साल तक इस विषय पर अध्ययन किया हा और इस आधार पर यह दावा किया है।
उनका मानना है कि जानवरों की लार, पेशाब आदि से यह संक्रमण फैलने की आशंका सबसे अधिक होती है। ऐसे में पालतू जानवरों को घर में रखने के दौरान सफाई संबंधी सावधानियों के पालन से इस खतरे को कुछ हद तक कम जरूर किया जा सकता है।
Read More Health News In Hindi