Doctor Verified

क्‍या आपको भी है पेट डॉग या कैट के साथ सोने की आदत? एक्‍सपर्ट से जानें सेहत के ल‍िए इसके नुकसान

क्‍या आप भी अपने लाडले शेरू, ब‍िल्‍लू या टॉमी के साथ सोते हैं? अगर हां, तो आपको जानना चाह‍िए पालतू जानवरों के पास सोना क्‍यों हान‍िकारक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या आपको भी है पेट डॉग या कैट के साथ सोने की आदत? एक्‍सपर्ट से जानें सेहत के ल‍िए इसके नुकसान


Is It Bad To Sleep With Pets: बचपन से ही मेरे घर पर हमेशा से पालतू जानवर रहे हैं। मैंने भी कई कुत्‍ते और ब‍िल्‍ल‍ि‍यों को पाला है। ये सभी केवल जानवर नहीं होते बल्‍की आपके घर के सबसे प्‍यारे और लाडले सदस्‍य बन जाते हैं। इन मासूमों से इतना प्‍यार हो जाता है क‍ि हम इंसान और जानवर के बीच का फर्क ही भूल जाते हैं। लेक‍िन प्‍यार के चलते कई बार इंसानों को पालतू जानवरों के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। क‍ई आदतें ऐसी हैं जो आपके पेट्स से जुड़ी होने के साथ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जैसे पालतू जानवरों के साथ सोने की आदत। अगर आप अपने पेट एन‍िमल के साथ सोते हैं, तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। इन नुकसान के बारे में व‍िस्‍तार से आगे बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की। 

is it bad to sleep with pets

पालतू जानवर के साथ सोने के नुकसान- Health Risks of Sleeping With Pets 

  • पालतू जानवर के साथ सोएंगे, तो उनके नाखून या पंजे लग जाने के कारण चोट लगने का खतरा हो सकता है।
  • अगर आप जानवर के साथ सोएंगे, तो आपकी नींद खराब हो सकती है और इस वजह से अन‍िद्रा की समस्‍या हो सकती है।
  • अगर आप बेड पर जानवर को लेकर सोएंगे, तो उनके शरीर के जर्म्स आपके शरीर पर च‍िपक जाएंगे और बीमार‍ियां फैलाएंगे।  
  • जीवाणु संक्रमण के कारण पालतू जानवर की लार या उसके करीब जाने से स्कार्प, स्केबीज, और लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमार‍ियां हो सकती हैं।
  • कुछ लोगों को पालतू जानवरों की फर के संपर्क में एलर्जी होती है, जो अस्थमा, चकत्ते, और त्वचा में जलन का कारण बन सकती है।
  • कुत्तों के साथ सोने-बैठने वाले लोगों को र‍िंगवॉर्म की समस्‍या हो सकती है। इस समस्‍या में त्वचा पर चकत्ते, दाने और लगातार खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • टीबी की बीमारी भी पालतू जानवरों से इंसानों में फैल सकती है। जानवरों की छींक, बगलम या स्किन कॉन्टेक्ट से भी ये बीमारी फैलती है।

इसे भी पढ़ें- Rabies Prevention Tips: पालतू जानवरों से भी हो सकता है रेबीज, डॉक्‍टर से जानें कैसे बरतें सावधानी

पालतू जानवर से होने वाली बीमारी से कैसे बचें?- Diseases Caused By Pets Prevention Tips 

sleeping with pet side effects

  • पालतू जानवर के कारण होने वाली बीमारी से बचने के ल‍िए उसे अलग बेड पर सुलाएं।
  • पालतू जानवर को उस कमरे से दूर रखें जहां बच्‍चे सोते हों या क‍िसी बीमार व्‍यक्‍त‍ि को रखा हो।
  • पालतू जानवर से फैलने वाली बीमारी से बचने के ल‍िए उसे साफ रखें और जानवर के टीकाकारण का ख्‍याल रखें।
  • पालतू जानवर को छूने के बाद हर बार हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं। 
  • पालतू जानवर के साथ में खाना नहीं खाना चाह‍िए, पालतू जानवर की लार हाथ पर लगने से आपका खाना दूष‍ित होगा और उसे खाकर आपकी तबीयत ब‍िगड़ सकती है। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

शरीर में पित्त, कफ और वात का असंतुलन होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version