Akshay Kumar Tested COVID-19 Miss Ambani’s Wedding: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक नहीं हो पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोविड की रिपोर्ट आने के बाद अक्षय कुमार ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। फिलहाल अक्षय कुमार किसी भी फंक्शन, इवेंट या प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनेंगे। अब तक जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है, उसके अनुसार, अब तक अनंत और राधिका की शादी के जो भी फंक्शन हुए हैं, अक्षय कुमार उसका हिस्सा कोविड 19 की वजह से ही नहीं बन पाए हैं।
फिल्म प्रमोशन के दौरान हुआ कोरोना- Akshay Kumar tests covid Positive during sarfira promotion
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ वक्त से अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म सरफिरा के प्रमोशन में जुटे हुए थे। प्रमोशन के दौरान अचानक अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने कोविड का टेस्ट करवाया। कोविड का टेस्ट करवाने के बाद जैसे ही अक्षय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म के प्रमोशन में जुटे को-स्टार ने अपना कोविड का टेस्ट करवाया है और फिलहाल कुछ दिनों के लिए पब्लिक इवेंट से दूरी बना ली है। सभी स्टार्स अभी डॉक्टर द्वारा बताए गए टिप्स और दवाओं का सेवन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः सिंगर Alka Yagnik को अचानक सुनाई देना हुआ बंद, बोलीं- मैं हुई रेयर न्यूरो डिसऑर्डर का शिकार
The #Sarfira’s dream is ready to takeoff. Are you on board? ��
2 DAYS TO GO ✈
Advance Bookings Open - Book Your Tickets now! https://t.co/Wz93YPPshchttps://t.co/xnYuXtGCdF pic.twitter.com/3CeJnBt19z
तीसरी बार कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 4 सालों में अक्षय कुमार को यह तीसरी बार कोरोना के संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले अप्रैल 2021 में उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, और फिर मई 2022 में भी उन्हें संक्रमण हुआ था। 2022 में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अक्षय कुमार ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से दूरी बना ली थी। अक्षय ने ट्वीट किया था, "#कान्स 2022 में भारत मंडप में हमारे सिनेमा का समर्थन करने के लिए वास्तव में उत्सुक था, लेकिन दुख की बात है कि कोविड टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल सिर्फ आराम करूंगा आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।"
इसे भी पढ़ेंः योग और सलाद डाइट की मदद से एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने घटाया 23 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी
अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद फिलहाल फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं। वहीं, पूरा बॉलीवुड अनंत और राधिका की शादी में अक्षय कुमार को मिस कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध रहे हैं। उनकी शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड और दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं।
Image Credit: Twitter