इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक फिट एक्टर हैं। अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और वो खुद भी बताते हैं कि वो कैसे अपने आपको फिट रखते हैं। कई लोग जानते हैं कि वो रोजाना सुबह अपनी जिम के लिए 4 बजे उठ जाते हैं। अक्षय कुमार जितना अपनी जिम को लेकर गंभीर है उतना ही वो अपनी डाइट को लेकर भी हैं। अक्षय कभी भी अपनी डाइट और एक्सरसाइज को लेकर कोई समझौता नहीं करते। इसके साथ ही अक्षय कुमार घर का बना खाना ही पसंद करते हैं और बाहर जाते समय भी वो अपने साथ ही घर का खाना पैक करा कर ले जाते हैं।
हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने वेगन डाइट को अपनाने का फैसला लिया है। जिसमें उनके मन मुताबिक, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर है। अक्षय कुमार ने अपनी पूरी डाइट प्लान को बदल लिया है और पहले की डाइट का त्याग कर अब वो सिर्फ वेगन डाइट का पालन कर अपने आपको फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं।
टॉप स्टोरीज़
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का फिटनेस सीक्रेट है वेगन डाइट, जानें क्या है ये और इसके फायदे
अक्षय कुमार वेगन डाइट प्लान
- जामुन के साथ चिया सीड
- टोस्ट पर एवोकैडो
- ताजा फल
- मूंग दाल चिल्ला
- ज्वार
- पालक हरी टोफू करी और चावल
- लेंटील पैटीज, मशरूम पैटीज
- पालक सॉस पास्ता के साथ टोफू
अक्षय कुमार रूटीन
एक्टर अक्षय कुमार रोजाना सुबह 4:45 बजे उठ जाते हैं और अपने आपको फिट रखने के लिए जिम जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी एक स्पेशल जिम है। जिसमें जाने के लिए सीढ़ियों की कमी है, जिसकी वजह से अक्षय कुमार कूदकर जिम तक पहुंचते हैं। ये एक अलग तरह का तरीका है जिम जाने का।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए डाइट चार्ट
सुबह साढ़े छह बजे, अक्षय कुमार अपना ब्रेकफास्ट कर लेते हैं और अपने काम पर निकल जाते हैं। आपको शायद ही पता हो कि अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने फिटनेस और अपने काम को बहुत ही करीबी से जानते हैं और उसे पूरे मन से करते हैं। अक्षय कुमार अपना लंच दोपहर करीब 12 बजे के आसपास कर लेते हैं। इसके बाद वह शाम के स्नेक्स में अखरोट का दूध और सेंडविच जैसी चीजों का सेवन करते हैं। फिर रात का खाना वो 6:30 बजे तक कर लेते हैं। इसके साथ ही अक्षय कोशिश करते हैं कि रात की शूटिंग दूरी बनी रहे।
Read More in Latest Health News