फिल्म Kho Gaye Hum Kahan के लिए एक्टर आदर्श गौरव ने ऐसे किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, जानें उनका फिटनेस रूटीन

एक्टर आदर्श गौरव ने अपनी आने वाली फिल्म Kho Gaye Hum Kahaan के लिए उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। आइये जानते हैं इसके बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
फिल्म Kho Gaye Hum Kahan के लिए एक्टर आदर्श गौरव ने ऐसे किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, जानें उनका फिटनेस रूटीन


बॉलीवुड एक्टर आदर्श गौरव अपनी दमदार एक्टिंग और फिटनेस के लिए बखूबी जाने जाते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी फिटनेस से जुड़ी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिससे फैंस को भी फिट रहने की प्रेरणा मिल सके। आदर्श अपनी आने वाली फिल्म Kho Gaye Hum Kahaan के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की एक फोटो सामने आ रही है। आइये जानते हैं उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में। 

फिल्म के लिए कर रहे हैं ट्रेनिंग 

आदर्श फिल्म के किरदार में ढ़लने के लिए अपनी बॉडी पर कड़ मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, जोया अख्तर की आने वाली फिल्म "कहां खो गए हम" में आदर्श एक कैलिस्थेनिक्स ट्रेनर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। दरअसल, कैलिस्थेनिक्स एक प्रकार की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग है, वेट ट्रेनिंग से थोड़ी अलग है। कैलिस्थेनिक्स शरीर के वजन को प्रतिरोध की तरह इस्तेमाल करता है। यह ट्रेनिंग जोड़ों और मांसपेशियों को ठीक रखने में भी मददगार साबित होती है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Adarsh Gourav (@gouravadarsh)

एक्सरसाइज पर काम कर रहे हैं आदर्श

आदर्श के फिटनेस ट्रेनर रॉबिन बहल के मुताबिक वे ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक्सरसाइज और डाइट पर पूरी तरीके से ध्यान दे रहे हैं। अपने स्टैमिना और शारीरिक स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए आदर्श पुशअप्स, पुलअप्स, पैरलल बार डिप्स और प्लैंक आदि कर रहे हैं। रॉबिन ने बताया कि किरदार में ढ़लने के लिए आदर्श ने वजन को भी नियंत्रित रखा है, जिसे घटाकर हमने उनकी शरीर में 8 प्रतिशत फैट मेनटेन करा दिया है, जिससे उन्हें एक अच्छा लुक मिल सके। एक्सरसाइज करने के मामले में आदर्श बिलकुल भी पीछे नहीं हटते हैं। 

इसे भी पढ़ें - फिट रहने के लिए एक्ट्रेस सोहा अली खान करती हैं ये एक्सरसाइज, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

बॉडी बनाने के लिए बने नॉन-वेजिटेरियन

आदर्श की एक्सरसाइज न्यूट्रीशनिस्ट मिश्टी खतरी उनके लिए डाइट प्लान तैयार करती हैं। मिश्टी के मुताबिक आदर्श की डाइट उनकी एक्सरसाइज के अनुसार ही रखी जाती है। उन्होंने बताया कि आदर्श वेजिटेरियन हैं, लेकिन वे बॉडी बनाने के लिए नॉन-वेजिटेरियन बन गए। शुरूआत में उनकी नियमित कैलोरी 3400 तय की गई थी, जो अब एक्सरसाइज के आधार पर होती है। 

Read Next

दिल्ली में मिला कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मरीज, देशभर में अबतक 110 मामलों की हुई पुष्टि

Disclaimer