Doctor Verified

शराब की लत के कारण करियर पर लग गया था ब्रेक, जानें इससे कैसे बाहर आए एक्टर करण पटेल

टेलीविजन एक्टर करण पटेल ने अपनी करियर जर्नी के बारे में बताते हुए शराब की लत का भी जिक्र किया। इस लेख में विस्तार से समझें उनकी कहानी।   
  • SHARE
  • FOLLOW
शराब की लत के कारण करियर पर लग गया था ब्रेक, जानें इससे कैसे बाहर आए एक्टर करण पटेल

Actor Karan Patel Career Break: कई बार हालातों और मजबूरी के चलते हमें अपनी जरूरी चीज भी गवानी पड़ती है। वहीं कई बार हमारी गलतियां ही हमें जिंदगी के बड़े से बड़े सबक सीखा देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टेलीविजन एक्टर करण पटेल के साथ, जिन्हें अपनी कुछ आदतों के चलते करियर से लंबा ब्रेक लेना पड़ा। एक्टर करण पटेल न सिर्फ एक बड़ी हस्ती हैं, बल्कि टेलीविजन की दुनिया का बेहद प्रसिद्ध नाम भी हैं। करण ने अपने करियर में कई पॉपुलर शो जैसे कि कहानी घर-घर की, कसम से, कसौटी जिंदगी की में काम किया है। इसके अलावा करण झलक दिखावा में बतौर डांसर और कई अवॉर्ड फंक्शंस में एक होस्ट के रूप में भी काम कर चुके हैं। कसौटी जिंदगी की में काम करने के बाद करण काफी लंबे समय तक करियर ब्रेक पर रहे थे। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने अपनी कुछ आदतों को इसका कारण बताया। उन्होंने बताया कि करियर ब्रेक के कारण उन्हें कई मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। तो आइए ओनलीमायहेल्थ की इस स्पेशल मेंटल हेल्थ सीरीज मेंटल हेल्थ मेटर्स में जानें इस बारे में विस्तार से।  

karan patel

इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने इस बात का खुलासा किया कि टेलीविजन शो कस्तूरी में काम करने के बाद उन्हें करियर से फोर्स्ड ब्रेक लेना पड़ा। उन्होंने यहां तक यह भी कहा कि कस्तूरी बंद होने के बाद ही उनके करियर पर बड़ा विराम तक लग गया। करण के मुताबिक यह ब्रेक उनकी जिंदगी का सबसे खराब फेज था और इस दौरान उन्होंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा। 

करण कहते हैं कि कस्तूरी में काम करने के दौरान उन्हें लगता था कि वो सुपरस्टार हैं और यह शो उनके बिना नहीं चल पाएगा। लेकिन शो से बाहर आने और इस ब्रेक के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि मीडियम के बिना आप कुछ भी नहीं हैं। अगर आप मीडियम यानि काम की इज्जत नहीं करते, तो आप जो पाना चाहते हैं वो नहीं पा सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें- क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हो गए थे MTV Splitsvilla फेम एक्टर आकाश चौधरी, खुद बता रहे हैं कैसे आए इससे बाहर

करियर ब्रेक के दौरान करण ने किन समस्याओं का सामना किया

करण ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि करियर ब्रेक उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं लिया था। शो के बंद होने के बाद उन्हें कम से कम 3 साल तक कोई कॉल नहीं आया था। सबको लगता था कि वो करण करियर ब्रेक पर हैं, साथ ही इस दौरान उन्हें किसी ने काम भी ऑफर नहीं किया। इसके बाद उन्हें ये है मोहब्बतें शो में काम करने का मौका मिला। जहां से करण ने अपने करियर की फिर दुबारा शुरुआत की। 

इंटरव्यू के दौरान करण ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें शराब पीने की लत थी। इस कारण वो सेट पर भी लेट पहुंचते थे और शराब की लत से बाहर नहीं आ पा रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने इन आदतों में बदलाव करके अपनी ऐल्कोहॉल एडिक्शन पर कंट्रोल किया। 

एक्टर करण पटेल के उदाहरण से हमने देखा कि ऐल्कोहॉल एडिक्शन कैसे किसी के करियर को भी बर्बाद करके रख सकती है। ऐल्कोहॉल एडिक्शन को और भी विस्तार से जानते हुए बात करते हैं कि इस एडिक्शन में कौन से लक्षण लक्षण नजर आते हैं। साथ ही जानेंगे इससे बाहर आने के कुछ तरीके।    

ऐल्कोहॉल एडिक्शन के लक्षण- Symptoms of Alcohol Addiction

  • कोशिशों के बावजूद ऐल्कोहॉल की मात्रा कम न कर पाना।
  • अपना ज्यादातर समय शराब से सेवन या उससे जुड़े कामों पर ही लगाना। 
  • बार-बार ऐल्कोहॉल की क्रेविंग होना और पीने के बहाने ढूंढ़ना
  • सोशल एक्टिविटी से दूरी बनाना और अपना समय ऐल्कोहॉल ड्रिंक करने में देना।
  • खुद को बार-बार शराब पीने के लिए फोर्स करना या शराब से ध्यान न हटा पाना।

इसे भी पढ़ें- चार सालों तक डिप्रेशन से ग्रस्त रही हैं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, जानें उन्होंने कैसे किया इसका सामना

ऐल्कोहॉल एडिक्शन से किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है? Problems Faced Due To Alcohol Addiction

शराब के ज्यादा सेवन से व्यक्ति को पेट में अल्सर हो सकता है। साथ ही यह डायबिटीज, सेक्सुअल प्रॉब्लम्स, बोन लॉस या विजन प्रॉब्लम का कारण भी बन सकता है। यह इम्यूनिटी वीक करने और कैंसर का रिस्त बढ़ाने का कारण भी बन सकता है। ऐल्कोहॉल एडिक्शन से डील करने के लिए जरूरी है कि सही काउंसलिंग ली जाए। जिससे इस समस्या से बाहर निकलने के सही तरीके मिल सके। साथ ही इसके लिए डॉक्टर से संपर्क बनाए रखना बहुत जरूरी है, जिससे तलब उठने पर सही इलाज लिया जा सके। 

इस लेख में हमने एक्टर करण पटेल के उदाहरण से जाना कि कैसे खराब आदतें हमें बर्बाद करने का कारण बन सकती है। लेकिन इससे बाहर आने के लिए जरूरी है हमारा खुद पर विश्वास हो। इस लेख में हम ऐसी ही असल जिंदगी का कहानियां आपसे साझा करते हैं। इस सीरीज के अन्य आर्टिकल्स आप ओनलीमायहेल्थ की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। 

 

Read Next

Pariksha Pe Charcha: PM Modi ने कहा- रील्‍स देखने में समय बर्बाद न करें बच्‍चे, इससे सेहत को पहुंचता है नुकसान

Disclaimer