प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह तक महिलाओं को इस दौरान होने वाले लक्षणों के बारे में समझ आ चुका होता है। प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में महिला को गर्भवती हुए दो माह बीत चुके होते हैं। इस समय आपको अपने वजन में थोड़ा बदलाव महसूस हो सकता है। इस समय महिलाओं के गर्भाशय का आकार बेहद धीमी गति से बच्चे के बढ़ने की वजह से बढ़ना शुरू करता है। प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में महिलाओं के स्तनों में दर्द महसूस होने लगता है। इसके अलावा महिलाओं के शरीर में प्रेग्नेंसी के दौरान रक्त की मात्रा बढ़ जाती है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा बंसल से आगे जानें प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में महिलाओं को किस तरह के लक्षण महसूस होते हैं।
प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में महिलाओं को महसूस होने वाले लक्षण - 8th Week Of Pregnancy Symptoms in Hindi
प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में महिलाओं को हर सप्ताह में सामान्यतः कुछ एक जैसे ही लक्षण महसूस होते हैं। प्रेग्नेंसी के 7 वें और 8वें सप्ताह का भ्रूण का विकास किसी नींबू के आकार का हो चुका होता है। आगे जानते हैं इस समय महिलाओं को महसूस होने वाले कुछ लक्षणों के बारे में।
सीने में जलन होना
प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन इस समय महिलाओं को सीने में जलन की समस्या हो सकती है। खासकर ये समस्या तब होती है जब गर्भवती महिला खाना खाने के ठीक बाद बाईं या दाईं करवट झुक कर बैठ जाती है। इससे पेट का एसिड एसोफेगस नली से बाहर आकर सीने में जलन का कारण बनता है। इससे बचने के लिए थोड़े-थोड़े समय के बाद खाने की आदत डालें। साथ ही महिलाओं को रात का खाना खाने के ठीक बाद सोना नहीं चाहिए। इसके साथ महिलाओं को बैठने के तरीकों को भी बदलाव करना पड़ता है।
सोने में परेशानी होना
गर्भावस्था के आठवें सप्ताह में हार्मोनल बदलाव होने की वजह से महिलाओं को रात में बार-बार जागना पड़ता है। इसके अलावा रात को बार-बार यूरिन जाना, सीने में जलन, जी मिचलाना व उल्टी की वजह से उनको एक गहरी नींद नहीं मिल पाती है। कई बार दवाओं व रात के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल करने की वजह से भी महिलाओं को नींद संबंधी समस्या होने लगती है। इससे बचने के लिए महिलाओं को प्रेग्नेंसी में तकिए का इस्तेमाल करना चाहिए।
थकान महसूस होना
गर्भावस्था के आठवें सप्ताह में भी महिलाओं को थकान महसूस हो सकती है। इस समय महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन और बच्चे को पोषक तत्व प्रदान करने के लिए रक्त के स्तर में बढ़ोतरी हो जाती है। इस वजह से भी महिलाओं को थकान महसूस होने लगती है।
स्तनों में सूजन व दर्द
इस समय महिलाओं के स्तनों में दर्द और सूजन आने लगती है। दरअसल प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह में महिला के स्तन ब्रेस्ट फिडिंग के लिए तैयार हो रहे होते हैं। जिस कारण इस हिस्से में रक्त का संचार बढ़ जाता है और महिलाओं के ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है।
पेट में ऐंठन होना
इस सप्ताह में महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में ऐंठन महसूस हो सकती है। ये समस्या हर महिला को ऐसा नहीं कहा जा सकता है। साथ ही ये परशानी महिलाओं को लगातार बनी नहीं रहती है। इसका सीधा संबंध बच्चे के गर्भाशय में विकास से जुड़ा होता है।
प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह में महिलाओं को महसूस होने वाले अन्य लक्षण
- पीठ में दर्द होना
- बार बार यूरिन आना
- उल्टी आना, आदि
प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह में भ्रूण का विकास - Fetus Development During 8th Week Of Pregnancy in Hindi
इस समय भ्रूण का आकार धीरे-धीरे वृद्धि कर रहा होता है। इस हफ्ते में भ्रूण के शरीर में छोटे-छोटे हाथ, पैर, अंगुलियां और तलवे बनने लगते हैं। 8वें सप्ताह तक भ्रूण के इंब्रोनिक टेल दिखना बंद कर देती है। इसके साथ ही मां के गर्भ में बच्चे के अंदरूनी अंगों का निर्माण भी शुरू होने लगता है। इस हफ्ते में बच्चे की सांस लेने वाली नली व फेफड़ों का निर्माण प्रारंभ हो जाता है।
विशेष सूचना - किसी भी तरह के गंभीर लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें : भ्रूण का सबसे पहला अंग कौन-सा बनता है? डॉक्टर से जानें
प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न - FAQ’s for Week-by-Week Stages of Pregnancy In Hindi
प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह में पेट में कैसा महसूस होता है?
प्रेग्नेंसी के 8वें सप्ताह में पेट में ऐंठन होना एक आम समस्या होती है। इस समय गर्भाशय में भ्रूण के विकास की वजह से पेट के निचले हिस्से पर दबाव बनाता है। साथ गर्भाशय में धीरे-धीरे खिंचाव आता है, जिसकी वजह से महिलाओं को गर्भावस्था के इस दौरान पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है।
प्रेग्नेंसी में क्या नहींं खाना चाहिए?
प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को कम पके हुए मांसाहार से दूरी बनानी चाहिए। इसके साथ ही जिस मछली में मरकरी की मात्रा अधिक हो उनको भी नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को शराब व धूम्रपान से दूर रहना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
गर्भावस्था के आठवें सप्ताह में महिलाओं को अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही गर्भाशय से संबंधित एक्सरसाइज को करने की आदत डालें। इस समय महिलाओं को योगा एक्सपर्ट की सलाह से योग व एक्सरसाइज सीखनी चाहिए। इसके साथ ही शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में क्या नहीं करना चाहिए?
प्रेग्नेंसी के आठवें सप्ताह में महिला के पेल्विक हिस्से में दबाव पड़ता है। इस समय महिलाओं को झुकने से बचना चाहिए। साथ ही ज्यादा देर तक खड़े नहीं रहना चाहिए, इससे भी महिलाओं को पीठ में दर्द होने लगता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version