गर्मियों में चेहरे पर निकलने वाले मुंहासों को दूर करने के 5 आसान नुस्‍खे, जानिए क्‍यों होते हैं ये

Pimples in Summer Season: क्‍या आप गर्मियों में बार-बार निकलने वाले चेहरे के पिंपल्‍स से परेशान हैं? तो जानिए 5 घरेलू नुस्‍खे।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर निकलने वाले मुंहासों को दूर करने के 5 आसान नुस्‍खे, जानिए क्‍यों होते हैं ये

जो लोग मुंहासों से परेशान रहते हैं वे अक्‍सर ये सोचते रहते हैं कि आखिर मुंहासे क्‍यों होते हैं? दरअसल, गर्मियों में अत्‍यधिक पसीना और धूल-मिट्टी के चलते चेहरे ढेर सारे मुंहासे निकल आते हैं। इस प्रकार की समस्‍या आमतौर पर हार्मोनल परिवर्तन के कारण टीन एज में होते हैं। मुंहासों की ठीक तरह से देखभाल न करने से ये और बढ़ने लगते हैं। इससे चेहरा और ज्‍यादा भद्दा दिखने लगता है। इसके अलावा कुछ दाने ऐसे होते हैं जो समय-समय पर चेहरे की सफाई न करने की वजह से भी निकलते हैं। जब त्‍वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं या उनके ऊपर मैल जम जाती है तो वहां पहले सूजन होती है और धीरे-धीरे उनमें पस भर जाता है।

अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं तो यहां हम आपके 5 खास गर्मियों वाले नुस्‍खे लेकर आए हैं, जो काफी आसान है और फायदेमंद भी है। आइए जानते हैं इन नुस्‍खों के बारे में और जानिए प्रयोग करने का तरीका क्‍या है?

skin-care

1. ग्रैप क्‍लींजर

सबसे पहले आप अपने फ्रिज में रखे कुछ अंगूर चेहरे पर निकालने के लिए बाहर निकालें। दो से तीन अंगूर को बीच से काटकर उन्‍हें चेहरे पर रगड़ें। और कुछ देर बाद उन्‍हें ठंडे पानी से धो लें। चेहरे को साफ कपड़े की मदद से पोंछे। यह आपके चेहरें के रोमछिद्र को खोलते हैं। कुल मिलाकर ये आपके लिए क्‍लींजर का काम करते हैं।

2. खीरे का फेसपैक

सबसे पहले आप एक खीरा लें और उसे अच्‍छी तरह से मसल लें। अब इसमें पानी और एक चम्‍मच चीनी डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बीत जाने के बाद ठंडे पानी फेस को अच्‍छी तरह से धो लें। खीरा आपके चेहरे पर ताजगी लाएगा। चेहरे की गंदगी साफ करेगा और मुंहासों से छुटकारा दिलाएगा।

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन की ऐसे करें देखभाल, चेहरा नहीं होगा ड्राई और पैची

3. शहद का मास्‍क

शहद का मास्‍क चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें ताकि चेहरे की गंदगी साफ हो जाए और रोम छिद्र खुल जाए। शहद को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद दोबारा गुनगुने पानी से चेहरा धोएं और फिर फ्रेश वाटर से चेहरे को धोएं। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और मुंहासे की समस्‍या दूर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: त्वचा की गहराई में छिपी गंदगी और डेड सेल्स को चुटकियों में निकाल देगा ये 'शीट मास्क', घर पर 2 मिनट में बनाएं

4. ओटमिल फेशियल

ओटमिल फेशियल बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप 2 चम्‍मच ओटमिल ले लीजिए, 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथों से रगड़ें। अगर मुंहासे ज्‍यादा हैं तो ऐसा करने से बचें। थोड़ी देर बाद चेहरे को अच्‍छी तरह से धो लें। 

5. हल्‍दी का फेशियल मास्‍क 

हल्‍दी का फेशियल मास्‍क बहुत ही हेल्‍दी होता है। इसे बनाने के लिए आधा कप चने का आटा, 2 चम्‍मच हल्‍दी, चंदन की लकड़ी का पाउडर, घी और बादाम का तेल और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर मिक्‍स करें। अब इसे अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद इसे आप आसानी से निकाल सकते हैं। और पानी से चेहरे को धो लें।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

Home Remedies To Reduce Cholesterol: बढ़ते कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को जल्‍द कम करने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer