हालांकि रूममेट या रूम पार्टनर के साथ किसी को भी जिंदगी भर नहीं रहा होता लेकिन जिंदगी में कभी शायद आपको रूममेट की जरूरत पड़ती है। अब वो किसी नए या घर से दूर शहर में पढ़ाई के लिए हो या फिर जॉब के लिए। आपकी जिंदगी में बहुत फर्क पड़ता है कि आपका रूम पार्टनर सही है या गलत। अगर आपको कॉलेज या ऑफिस से लौटकर कमरे में शांति से जीना है और रोज—रोज के रूमपार्टनर से होने वाले झगड़े से बचना है, तो आपका रूम पार्टनर सही होना जरूरी है।
जिस तरह आपको अपने रहने के लिए एक अच्छे कमरे की तलाश करते हैं, वैसे ही आपको एक अच्छा रूममेट तलाशना भी आना चाहिए। जिससे आगे चलकर होने वाले झगड़ों, तू—तू मैं से आप बच सकें और एक बेस्ट फ्रेंड की तरह अपने रूम पार्टनर के साथ रह सकें। आइए हम आपको यहां सही रूममेट ढ़ूंढने के टिप्स दे रहे हैं।
लापरवाह रूम पार्टनर
अक्सर रूम पार्टनर के साथ चीजों के प्रति लापरवाही और एक का ज्यादा काम करना दोनों के बीच की लड़ाई का कारण बनता है। इतना ही नहीं लापरवाही दोनों पर कई बार भारी भी पड़ सकती है। जैसे ताला न लगाना, गैस या लाइट बंद नहीं करना, फोन पर देर रात बात करना आदि। इसलिए आप रूममेट चुनने से पहले इन आदतों को जान ले और फिर अपना रूममेट चुनें। भले ही थोड़ा समय लग जाए।
रूममेट के साथ झगड़ा
रूम पार्टनर से होने वाले झगड़ों से बचने के लिए कोशिश करें कि अपनी तरह ही कोई रूममेट चुनें, जिसकी आदतें और टेस्ट आपसे मिलती—जुलता हो। क्योंकि यदि वह आपकी तरह होगा, तो आपके झगड़े भी कम होंगे और आप शांति से जी पाएंगे। कई बार लड़ाईयों की वजह से होने वाला मानसिक तनाव आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर डालती हैं।
इसे भी पढ़ें: आपके ब्वायफ्रेंड को नाराज कर सकती हैं ये 5 बातें, इसलिए गलती से भी न करें 'मिस्टेक'
क्लासमेट या कलीग को रूममेट चुनना हो सकता है बेहतर
अगर अपने क्लासमेट या कलीग के साथ भी रूम शेयर करते हैं, तो काफी हद तक आपको सही रूममेट चुनने में मदद मिलती है, क्योंकि आप उसकी अच्छी:बुरी आदतों से वाकिफ होते हैं।
पसंद-नापसंद पर खुलकर बात करें
रूमपार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर आप साथ में रहने को लेकर सभी बातें खुलकर कर लें। काम को लेकर, खाने को लेकर सभी जिससे आपको आगे साथ में रहने में दिक्कतें नहीं होंगी और आप पहले से बातों को लेकर क्लीयर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: शादी के बाद दोस्ती में आ गयी है दरार, तो दोस्ती बरकरार रखने मदद करेंगी ये 5 जरूरी टिप्स
इसके अलावा, कुछ इन जरूरी बातों को भी पहले ही जान लें—
- रूम में सिगरेट या शराब पीना।
- बाकी दोस्तों का आना जाना ।
- दोस्तों के साथ पार्टी।
इस तरह के मुद्दों पर खुलकर बात कर लें। इसके बाद ही आप अपना रूममेट चुनें। इससे आप दोनों के रूममेट के बीच अच्छा रिश्ता बना रहेगा और आप दोनों एक—दूसरे के अच्छे दोस्त बन सकेंगे।
Read More Article On Relationship In Hindi