हर रिश्ते में हमेशा एक वक्त ऐसा आता है जब आप आपने पार्टनर से कमिटमेंट चाहते हैं। होता यह है कि आप और आपका पार्टनर एक ही वक्त पर इस बिंदु पर पहुंचते हैं। लेकिन अगर आपको पहले ये लगने लग जाता है तो आप कैसे जानेंगे कि आपके पार्टनर को अभी और समय चाहिए या फिर वह आपके साथ रहना भी चाहता है या नहीं। आप अपने रिश्ते के लिए अपनी इच्छाओं और भावनाओं के बारे में ईमानदारी के साथ बात शुरू कर सकते हैं। अल्टीमेटम के बजाए बातचीत हमेशा से अच्छा विकल्प साबित होती है। हमेशा अपने पार्टनर की बातों या फिर हरकतों पर ध्यान दें। अगर वह जल्दी से बातों को बदलने लगे या फिर आपकी बातों के बीच कमरे से बाहर निकल जाए तो इन संकेतों को जरा समझिए। अगर आपको भी लगता है कि आप कमिट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आपका पार्टनर ऐसा नहीं कर रहा है तो हम आपको ऐसे 5 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पहचानकर आप समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ कमिट नहीं होना चाहता।
इन 5 संकेतों से पहचानें आपका पार्टनर नहीं होना चाहता कमिट
आपको छोड़ दूसरे कामों में रूचि लेने लगे
जब नए रिश्ते की शुरुआती उत्सुकता का रंग उतरना शुरू होता है तो रिश्ते की मजबूती कम होनी शुरू हो जाती है। हालांकि अगर आपका पार्टनर फोन पर वादों को निभाना बंद कर दे, साथ घूमने-फिरने को लेकर रूचि न दिखाएं या फिर अलग-अलग चीजें करने लगे तो यह संकेत है कि आपका पार्टनर आपके साथ कमिट होने के लिए तैयार नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः पहली डेट पर 'बेवकूफाना' हरकतें क्यों करती हैं लड़कियां, वजह जान लड़के हो जाएं सावधान
टॉप स्टोरीज़
अकेले खुश रहने की बात करता हो
अगर वह आपसे कहे कि वे सिंगल में ही खुश थे तो इसे गंभीरता से लें। दरअसल जब कोई व्यक्ति रिश्ते से ऊब जाता है तो वह दूसरों के रिश्तों के बारे में बातें बोलता है कि अकेले रहना अच्छा है या फिर और कुछ। जब आपके सामने आपका पार्टनर ऐसी बाते करे तो आप समझें कि उसका इशारा किसी ओर है और दिल टूटने से पहले रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश करें।
पैसों को रिश्ते से ज्यादा महत्व देने लगे
अगर आपका पार्टनर ऐसी बाते कहने लगे कि पैसा कमाना बहुत जरूरी है और रिश्तों से कई बढ़कर है पैसा तो कमिट होने से पहले दो बार सोचें। जब भी कभी आप ऐसे रिश्ते में होते हैं तो वहां आपकी खुशियों से ज्यादा महंगी वस्तुओं को प्राथमिकता दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंः अपने पार्टनर के साथ रहने में नहीं आ रहा मजा तो अपनाएं ये 4 टिप्स, रिश्ता फिर से होगा मजबूत
भावनात्मक जुड़ाव न होना
पार्टनर के साथ बिताए जाने वक्त में कौन मजे नहीं करना चाहता। लेकिन जब आपका पार्टनर हमेशा चीजों को हल्के में ले और आपके साथ भावनात्मक रूप से कम जुड़ा हुआ हो तो यह भी संकेत है कि आपका पार्टनर आपके साथ कमिट नहीं होना चाहता जबिक आप अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हों।
यौन क्रिया
भावनात्मक रूप से जुड़ाव के मुकाबले यौन क्रिया किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है। आपका रिश्ता भले ही पैशनेट हो लेकिन आप इस भावना को अंत में अकेले ही महसूस करेंगे।
अगर आप इनमें से किसी भी एक संकेत को देखते हैं, तो यह मत समझें कि आपका रिश्ता कामयाब नहीं होगा। किसी एक विशेष संकेत का कोई कारण हो सकता है या व्यक्ति बदलाव के लिए तैयार भी हो सकता है। हालांकि, इन्हें अनदेखा न करें।
Read more articles on Dating Tips in Hindi